Bamboo Farming Tips: भारत के किसान और पारंपरिक खेती को छोड़कर नई फसलों में हाथ आजमा रहे हैं. जिनका होना अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है. पहले जहां किसान ज्यादातर सिर्फ धान, गेंहू, गन्ना और सरसों की खेती किया करते थे. तो अब वहीं किसानों घरों में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग चीजों की खेती कर रहे हैं. इन्हीं में एक है बांस की खेती. जिसको लेकर किसानों का काफी रुझान बढ़ा है. बांस की खेती एक बार करने पर ही उम्र भर का मुनाफा तय कर देती है. चलिए जानते हैं कैसे कमाएं बांस की खेती से मुनाफा.


ऐसे करें बांस की खेती


भारत में सबसे ज्यादा बांस की खेती पूर्वी इलाकों में होती है. जिनमें नगालैंड, त्रिपुरा, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं. इन राज्यों की मिट्टी और जलवायु इस खेती के लिए सबसे बढ़िया रहती है. बांस की खेती के लिए दो पौधों को ढ़ाई मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए. तो वहीं एक लाइन की दूरी 3 मीटर होनी चाहिए. 


40 साल तक होगी कमाई


बांस की खेती एक लांग टर्म इन्वेस्टमेंट है. यानी इसकी फसल एक बार लगाने के बाद 40 साल तक उपज देती रहती है. आपको इसमें सिर्फ एक बार पैसे लगाने की जरूरत है. इसके बाद आपको सिर्फ फायदा ही फायदा. इसकी सबसे अच्छी बात यह भी है कि इसकी खेती को ज्यादा रख रखाव की जरूरत नहीं होती है. आपको फसल लगाने के बात बैठे-बिठाए ही मुनाफा होगा. 


काफी बड़ी है मार्केट 


बांस की मार्केट की बात करें तो यह काफी बड़ी है. कई चीजों में बांस का इस्तेमाल होता है. खास तौर पर फर्नीचर जैसी चीजों में इसकी डिमांड काफी होती है. तो वहीं इससे साज सज्जा के सामान भी खूब बनाए जाते है. इसके गिलास और लकड़ी के अन्य बर्तन भी बनाए जाते हैं. यानी बांस के खरीददारों की  लंबी सूची है. आपको बेचने के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा. 


यह भी पढ़ें: घर पर भी उगाया जा सकता है पुदीना, क्या है पूरी प्रक्रिया चलिए जानते हैंं