आज तक आपने फल, सब्जियों, फूलों की खेती के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है एक देश ऐसा भी है जहां सांपों की खेती की जाती है. जी हां आपने सही पढ़ा सांप, आइए आज हम आपको बताते हैं कौन सा है वो देश और कौन सा है वह गांव जहां सांप पालन आम बात है.


दरअसल, सांप की खेती चीन में की जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस गांव का नाम जिसिकियाओ है. यहां के लोग सांपों की खेती पर निर्भर हैं. इस गांव में हर दूसरा व्यक्ति इस काम से जुड़ा है. इस गांव में  लाखों की संख्या में जहरीले सांप पाए जाते हैं व उन्हें पाला जाता है. यहां के लोग किंग कोबरा से लेकर अजगर जैसे सांपों को पालते हैं.  बता दें कि इस गांव के लोग ऐसे खतरनाक सांपों को उनके मांस और शरीर के अन्य अंगों के लिए पालते हैं.


कई तरह से किया जाता है इस्तेमाल


चीन में सांप का मांस बड़े शौक से खाया जाता है. साथ ही साथ सांपों के अंगों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने के लिए भी किया जाता है. जबकि कई प्रजातियों के सांपों को बैग, जूते और बेल्ट आदि बनाने के लिए किया जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस गांव में लकड़ी व कांच के छोटे-छोटे बक्सों में सांपों पाले जाते हैं. जब सांप के बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल किया जाता है.


बाद में जब सांप बड़े हो जाते हैं तो उन्हें मारने के लिए फार्म हाउस से ले जाया जाता है. सबसे पहले उनका जहर निकाल लिया जाता है. उसके बाद उनके सिर को काटा जाता है. फिर उनका मांस निकालकर अलग रख दिया जाता है. सांप के चमड़े को अलग से सुखाने के लिए रख दिया जाता है और मांस से दवा बनाई जाती हैं. बाजार में चमड़े से बने उतपाद बेहद महंगे बिकते हैं. इसलिए ये लोग काफी अच्छा पैसा भी कमा लेते हैं.


यह भी पढ़ें- ये है पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी, भारत में भी की जाती है बेहद पसंद