भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में बंपर भर्ती निकली है. अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और पशुपालन में दिलचस्पी है तो ये भर्ती आपके लिए ही है. सबसे बड़ी बात की इस भर्ती में 10वीं पास लोग भी भाग ले सकते हैं. जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में बैठना चाहते हैं, उनको 5 जुलाई से पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा.  इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आपको बीपीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी.


कितने पदों पर निकली है भर्ती


भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड यानी बीपीएनएल ने सर्वे इंचार्ज और सर्वेयर पद पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती में सर्वे इंचार्ज पद के लिए 574 और सर्वेयर पद के लिए 2870 भर्तियां तय की गई हैं. आपको बता दें जो लोग भी सर्वे इंचार्ज पद पर आवेदन करना चाहते हैं उन उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होना आनिवार्य है. इसके साथ ही उनके पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 12वीं पास का रिजल्ट भी होना जरुरी है. जबकि, सर्वेयर पद के लिए जो उम्मीदवार इच्छुक हैं उनकी आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उनके पास 10वीं पास का रिजल्ट जरूर होना चाहिए. हालांकि, ऐसा नहीं है कि इस भर्ती के लिए सिर्फ 10वीं या 12वीं पास ही अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप इससे ज्यादा पढ़े लिखे हैं तब भी आप इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


इस भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म फीस कितनी है


भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड की भर्ती परीक्षा की फीस की बात करें तो सर्वे इंचार्ज पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 944 रुपये की फीस जमा करनी होगी. इसके अलावा सर्वेयर पद के लिए जो उम्मीदवारों आवेदन करना चाहते हैं उनकी फीस 826 रुपये रखी गई है. सभी कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा. सबसे अहम बात की आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और लास्ट डेट 5 जुलाई 2023 है.


डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें: किसान कुंभ में आया 9 करोड़ का भैंसा, 1500 किलो है इसका वजन