Vivek V Mashru News: सीआईडी में इंस्पेक्टर विवेक का रोल निभाकर घर-घर में फेमस हुए एक्टर विवेक मशरू बीते कुछ दिनों से खबरों में हैं. दरअसल, हाल ही में खबरें आई थीं कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और वो अब यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन गए हैं. अब विवेक ने इन सब बातों पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि आखिर वो क्या काम कर रहे हैं.


हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'मेरी पत्नी, जो इंग्लिश टीचर हैं. उन्होंने बताया कि मेरी फोटो वायरल हो रही है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा. आप ऐसा दूसरों के साथ होते देखते हैं. मैं आभारी हूं, '


क्या कर रहे हैं विवेक?


यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर होने की खबरों पर उन्होंने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि लोगों ने मेरे बारे में ऐसा सोचा. मैं यूनिवर्सिटी में पूरे डिपार्टमेंट के कामकाज को देखता हूं. ये लीडरशिप पॉजिशन है. जुलाई में मैं इसे भी छोड़ रहा हूं. मैं अब नए स्कूल्स लॉन्च करने वाला हूं.' 


सीआईडी में कैसे मिला रोल?


बता दें कि विवेक ने 2012 में एक्टिंग छोड़ दी थी. उन्हें सीआईडी कैसे मिला इस बारे में भी उन्होंने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं किशोर नमित के अंदर ट्रेन्ड हुआ हूं. तब मेरी मां ने मुझसे कहा कि सीआईडी में ऑफिसर रोल के लिए मेकर्स एक्टर ढूंढ़ रहे हैं. मैंने ऑडिशन दिया और सिलेक्ट हो गया. मेरे नाना-नानी शो के फैंस थे. शो में मेरी कास्टिंग अनाउंस होने से पहले ही मेरे नाना की डेथ हो गई थी. मैं बहुत इमोशनल था.'
 
विवेक ने बताया कि उनका ओरिजनल कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ 3 महीने का था. लेकिन शो के क्रिएटर इसे बढ़ाते रहे और उन्होंने 6 साल तक काम किया. और एक दिन उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. फिर वो हिमालय चले गए थे. फिर वापस आकर उन्होंने खुद को 'अपग्रेड' करने का फैसला किया और सिंगापुर से अपनी हायर एजुकेशन पूरी की. उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में मास्टर्स की. वो कजिन सिस्टर की शादी में वेडिंग प्लानर भी बन गए थे. उन्होंने अपने पापा का बिजनेस भी देखा था.


ये भी पढ़ें- Adipurush Controversy: 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, मनोज मुंतशिर को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में मांगा जवाब