Spotify New Feature: म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटिफाई एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो कि यूजर्स को टिक टॉक की तरह अपने फेवरेट आर्टिस्ट के साथ सॉन्ग रीमिक्स करने की इजाजत देगा. इसमें यूजर्स आर्टिस्ट के ट्रैक को स्पीड-अप, मैश अप और एडिट कर सकेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी इस टूल के बारे में चर्चा की जा रही है और Spotify की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 


TechCrunch की रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पॉटिफाई एक नये फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स अपने पसंदीदा सॉन्ग को स्पॉटिफाई से सीधा रीमिक्स कर सकेंगे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है स्पॉटिफाई कई बड़े फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनमें से एक Playlist Tuner है. स्पॉटिफाई का ये अपकमिंग फीचर TikTok के एक फीचर से काफी इंस्पायर्ड है, जो कि Duets के नाम से फेमस है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी Reels के लिए ये फीचर पहले ही लॉन्च हो चुका है. 


इस फीचर से यूट्यूब को देगा टक्कर 


इससे पहले ये भी जानकारी सामने आई कि स्पॉटिफाई अपने प्लेटफॉर्म पर म्यूजिक वीडियो फीचर लाने की टेस्टिंग कर रहा है, जो कि यूट्यूब को भी टक्कर दे पाएगा. आमतौर पर हम देखते हैं कि म्यूजिक वीडियो देखने के लिए दुनियाभर के ज्यादातर लोग यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, यूट्यूब पर सिर्फ म्यूजिक वीडियो ही नहीं बल्कि और भी कई तरह की वीडियोज देखने को मिलती हैं, लेकिन स्पॉटिफाई पर सिर्फ म्यूजिक वीडियो की ही स्ट्रीमिंग की जाएगी.


स्पोटिफाई के इस फीचर से न सिर्फ यूट्यूब बल्कि एप्पल म्यूज़िक को भी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स स्पॉटिफाई के लिए आकर्षित हो सकते हैं. पिछले साल ही स्पॉटिफाई ने यूट्यूब की तरह ही शॉर्ट वीडियो सर्विस भी लॉन्च की थी, जिसके जरिए यूज़र्स 30 सेकेंड तक की अपनी वीडियो बनाकर स्पॉटिफाई पर अपलोड कर सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:-


PM Modi ने इन ऑनलाइन गेमर्स से की मुलाकात, इनके सब्सक्राइबर्स की संख्या जानकर रह जाएंगे दंग