PM Kisan 13th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं. 13वीं किस्त आने के लिए किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ई-केवाईसी कराने और भूलेख अपडेशन के लिए किसानों से लगातार अपील की जा रही है. बताया गया है कि अपात्र किसानों की छंटनी किए जाने के कारण ही किस्त आने में देरी हो रही है. लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं. उससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. 


24 फरवरी को खाते में आ सकती है किस्त


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लांच किया था. आगामी 24 फरवरी को योजना को 4 साल पूरे हो जाएंगे. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, 24 फरवरी को केंद्र सरकार के खाते में धनराशि जारी कर सकती है. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से 24 फरवरी को किस्त जारी करने को लेकर ​आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. किसानों को ​आधिकारिक घोषणा का ब्रेसब्री से इंतजार है. 


10.45 करोड़ हुई लाभार्थियों की संख्या


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को किसानों के खाते में भेजे दी थी. करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिला. केंद्र सरकार की ओर से संसद में जानकारी दी गइ है. वर्ष 2019 में जहां पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या 3.16 करोड़ थी, जोकि वर्ष 2022 में बढ़कर 10.45 करोड़ हो गई है. केंद्र सरकार अपात्रों को सूची से साफ करते हुए लगातार पात्र किसानों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में जुटी है. 


पोर्टल पर ऐसे कर लें अपडेट


किसानों को सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान स्कीम की ​आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. इसमें लाभार्थी की स्थिति, ई-केवाईसी समेत अन्य ऑप्शन दिए होंगे. यदि ई-केवाईसी करानी है तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर ई-केवाईसी पूरी करा सकते है. नए किसान को पंजीकरण कराना हो तो भी किसानों के लिए ऑप्शन दिया गया है. बेनिफिशियरी स्टेटस, बेनिफिशियरी लिस्ट से पात्र किसानों की जानकारी ली जा सकती है. बता दें कि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर 4 महीने में 2 हजार रुपये भेजती है. इस तरह सालाना 6 हजार रुपये किसानों के खाते में भेज दिए जाते हैं. 



यह भी पढ़ें:- 1 एकड़ से 5 लाख का मुनाफा दे रही ड्रैगन फ्रूट की खेती, इस खास तरकीब से किसान को मिल रहा भरपूर उत्पादन