PM Kisan Scheme 13th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में पहुंच गई है. किसानों को अब 1 वीं किस्त का इंतजार है. दिसंबर से ही कयास लगाए जा रहे थे कि जनवरी के पहले सप्ताह में किस्त किसानों के खाते में पहुंच जाएगी. अब जनवरी का तीसरा सप्ताह चल रहा है. लेकिन किसानों के खाते में किस्त नहीं पहुंची है. किसान परेशान हैं कि आखिर 13वीं किस्त किसानों के खाते में कबतक आ पाएगी.

तो फरवरी में आएगी 13 वीं किस्त13 वीं किस्त आने को लेकर किसान परेशान हैं. अभी तक संभावना यही थी कि 23 जनवरी को महापुरुष सुभांष चंद्र बोस की जयंती पर 13 वीं किस्त किसानों के खाते में जारी कर दी जाएगी. 20 जनवरी हो चुकी है. अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किस्त जारी करने को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. अब जो खबरें सामने आ रही हैं. उनके अनुसार, 13 वीं किस्त फरवरी के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में आ सकती हैं. हालंकि केंद्र सरकार की ओर से किस्त आने की तारीख को लेकर अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.  

केवल इन किसानों के खाते में आएगी किस्तपीएम किसान सम्मान निधि की किस्त को लेकर केंद्र सरकार ने गाइडलाईन तय कर दी हैं. इन गाइडलाइन पर खरा उतरने वाले किसानों को ही पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वीं किस्त मिलेगी. केंद्र सरकार ने पात्र होने के लिए 4 मानक तय किए हैं. पहली शर्त है कि किसान के भूमि रिकॉर्ड को वेरिफाई होना चाहिए, यह तय किया जाना चाहिए कि सही में वहीं किसान जमीन का मालिक है. दूसरी शर्त है कि पीएम-किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए. तीसरी में किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए. चौथी शर्त तय की गई है कि खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से भी जुड़ा होना चाहिए.

2 करोड़ किसानों के खाते में नहीं पहुंची थी सम्मान निधिकेंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अपात्रों को छंटनी करने का अभियान भी चला रही है. केंद्र सरकार ने छंटनी अभियान के तहत 2 करोड़ किसानों को लिस्ट से बाहर कर दिया था. अब 13 वीं किस्त किसानों के खाते में आने वाली है. अभी केंद्र सरकार की ओर से यह तय नहीं किया गया है कि कितने अपात्र किसानों को इस सूची से बाहर किया जाना है. केंद्र सरकार के अधिकारियों के अनुसार, जो किसान केंद्र सरकार की शर्तां को पूरा नहीं करेंगे. उन्हें किसी भी सूरत में किस्त नहीं मिलेगी.  

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें:- हर फसल की सिंचाई तकनीक अलग होती है, इस चीज को समझ लेंगे तो कुछ ही टाइम में बढ़ जाएगी पैदावार