Paddy Purchase: खरीफ की फसल कटकर मंडी पहुंच चुकी है. कुछ राज्यों में धान खरीद शुरू कर दी गई है, जबकि कुछ राज्यों में 1 नवंबर से फसल को एमएसपी पर खरीदने की तैयारी शुरू कर दी गई है. छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीद शुरू होनी है. धान खरीद को लेकर सभी तैयारियों को अमली जामा पहना लिया गया है. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन, मंडी अधिकारी, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अफसरों से अलर्ट रहने को कहा है. इस बार प्रदेश में एप पर ऑनलाइन पंजीकरण से भी धान खरीद होगी. 


टोकन तुंहार हाथ एप से होगी धान खरीद


किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए सरकार ने टोकन तुंहार हाथ एप डेवलप किया है. टोकन के लिए न तो किसानों को संबंधित समितियों में जाने की जरूरत होगी और न खरीद केंद्रों पर जाना पड़ेगा. यह प्ले स्टोर से डाउनलोड हो जाएगा. टोकन तुंहार हाथ की मदद से किसान अपनी धान बेचने के लिए घर बैठे टोकन प्राप्त कर सकेंगे. एप में किसान को उसकी फसल, जमीन का रजिस्टर्ड रकबा, खसरा नंबर आदि सभी जानकारियां आसानी से उपलब्ध रहेंगी. सरकार के इस कदम से किसानों को टोकन पाने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. एक क्लिक पर फोन से ही उन्हें टोकन मिल जाएगा. यह एप्लीकेशन सभी एंड्राइड मोबाइल पर काम करेगा.


एप न चलाना आए तो परेशान न हो


जिन लोगों पर टोकन तुंहार हाथ एप्लीकेशन चलाना न आए या जो पंजीकरण न करा पाएं, उन्हें भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. राज्य सरकार ने उनका ख्याल भी रखा है. उनके लिए पुरानी व्यवस्था के अनुसार धान बिक्री होगी. पुरानी व्यवस्था के अनुसार समिति में जाकर किसान टोकन ले सकतेे हैं. 


110 लाख मीट्रिक टन होगी धान खरीद


सरकार ने धान खरीद का लक्ष्य लगभग 110 लाख मीट्रिक टन रखा है. इसके लिए राज्य में 2495 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जारी किए गए टोकन के अनुसार किसान तय तारीखों पर अपनी फसलों को बेचेंगे. सभी खरीद केंद्रों पर किसानों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. हेल्प डेस्क पर एक कर्मचारी तैनात रहेगा. कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी कि किसान की समस्या को सुनकर सॉल्व करें. सरकार के स्तर से भी धान खरीद की मॉनीटरिंग की जाएगी.


ये भी पढ़ें : Palm Oil Market: देश में 28 लाख हेक्टेयर भूमि पर पाम ऑयल इंडस्ट्री खड़ी करने की तैयारी, ये है सरकार का प्लान



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.