Mango Production: बेमौसम बारिश ने किसानों को जमकर नुकसान पहुंचाया है. लाखों के नुकसान होने से किसान परेशान है. हाल में मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बारिश से सरसों, गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ था. लेकिन केवल अनाज और सब्जियां ही नहीं, फलों को भी खासा नुकसान हुआ है. देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से आम बर्बाद हुआ है. किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 


उत्तर प्रदेश में आम के बागों पर बुरा असर


उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में आम के बागों पर बारिश, ओलावृष्टि का बुरा असर देखने को मिल रहा है. कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि इस मौसम में चित्रकूट में आम के पेड़ों पर बौर चमकने लगती थी. लेकिन बदलते और खराब हुए मौसम ने आम के पेड़ों से बौर ही छीन ली है. बेमौसम बारिश के कारण जो नमी पैदा हुई है. इससे आम में रोग भी पैदा हुआ है. स्थानीय किसान ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण 4 से 5 लाख रुपये का नुकसान है. 


ओड़िशा में भी बर्बाद हुआ आम


ओड़िशा में भी बारिश का असर आम पर देखने को मिल रहा है. ओडिशा में पहले बेमौसम बारिश और अब अचानक तापमान बढ़ने से आम का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य के कोरापुट जिले में 70 प्रतिशत तक आम बर्बाद हो गया है. व्यापारी राज्य की खपत पूरी करने के लिए दूसरे राज्यों से आम मंगा रहे हैं. कुंद्रा, दसमंतपुर, जेपोर, बोरिगम्मा, सेमिलीगुडा और लक्ष्मीपुर इलाक में भी आम की फसल बहुत अधिक प्रभावित हुई है. व्यापारियों का कहना है कि इस साल राज्य में कम खपत का अनुमान है. इसी कारण पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश से भी व्यापारी आम खरीद रहे हैं.


बेमौसम बारिश ने अरमानों पर फेरा पानी


पिछले कई सालों से किसानों को मौसमी मार के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि इस बार उन्हें अच्छी फसल की संभावना थी. लेकिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने अरमानों पर पानी फेर दिया है. फसलों को कुछ कच्चा काटा जा सकता है, मगर आम की भौर का किसान क्या कर सकता है? ऐसे में किसानों के नुकसान की भरपाई नहीं हो पाएगी. 



ये भी पढ़ें: किसानों की बल्ले-बल्ले, इस राज्य में 1.50 लाख परिवारों को मिलेगा लोन! नहीं लगेगा ब्याज