Organic Farming: आज के दौर में खर्च को कम करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स खोजे जा रहे हैं. कृषि क्षेत्र में भी आय बढ़ाने के लिए मल्टी-टास्किंग के मॉडल पर काम चल रहा है. खेतों में फसल उत्पादन को चल ही रहा है, लेकिन किसान डबल इनकम के लिए पशुपालन से भी जुड़ते जा रहे हैं. दूध और इससे बने उत्पादों की बढ़ती डिमांड के चलते पशुपालन और डेयरी फार्मिंग मुनाफेमंद बिजनेस साबित हो रहा है. अब दुधारु पशु खरीदने के लिए सरकार भी सब्सिडी और लोन की सुविधा दे रही हैं. राज्यों में भी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजनाएं चलाए जा रही हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने भी आचार्य विद्यासागर योजना चलाई है, जिसका लाभ लेकर मंदसौर के एक किसान ने अपने घर पर ही दूध का बिजनेस चालू कर लिया है. अब हर दिन अच्छी आमदनी हो रही है.


पशुपालन योजना का मिला लाभ
मंदसौर के मल्हारगढ़ के रहने वाले संजय कुमार मोड़ को पशु चिकित्सालय से आचार्य विद्यासागर योजना की जानकारी मिली, जिसके तहत आवेदन करने पर बिजनेस के लिए 3 लाख 92 हजार रुपये का लोन मिला. इस रकम से संजय कुमार ने 5  जर्सी गाय खरीदीं, हालांकि लोन की अधि 5 साल थी, लेकिन दूध-डेयरी का बिजनेस इतना अच्छा चल पड़ा कि 3 साल के अंदर लोन चुका दिया.


दूध के बिजनेस से आई खुशहाली
मीडिया रिपोर्ट में आचार्य विद्यासागर योजना के लाभार्थी किसान संजय कुमार बताते हैं कि हर एक दिनभर में 15 लीटर दूध देती है. पशुपालन बिजनेस से जुड़कर पूरे परिवार को ही रोजगार मिल गया. अब जर्सी गाय पालन और दूध में बिजनेस में परिवार के सभी सदस्य हाथ बटाते हैं. अब पैसा कमाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता, बल्कि घर बैठे ही कमाई हो रही है.


जैविक खेती से भी कमाई
मल्हारगढ़ के रहने वाले संजय कुमार के पास 2 बीघा जमीन भी है, जिस जैविक खेती हो रही है. जर्सी गाय से काफी मात्रा में गोबर मिल रहा है, जिससे जैविक खाद बनाकर खेतों से बढ़िया फसल उत्पादन मिल रहा है. इस तरह रसायनों पर निर्भरता कम हो गई है. किसान संजय कुमार बताते हैं कि अपनी तरक्की की राह को आसान बनाने के लिए हर किसान भाई तो सरकार की ओर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- सरसों की खेती में मुनाफा बढ़ाने वाला मॉडल, इन राज्यों में मिल रहा भरपूर पैसा, जल्दी करें आवेदन