देश में किसानों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है. इसी तरह की एक योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर भारत सरकार बैंक की तरफ से लोन मुहैया कराई जाती है. इस योजना के अनुसार, एसबीआई ट्रैक्टर खरीद पर किसानों को 80 फीसदी तक का लोन दे देती है. यानि ट्रैक्टर की कुल कीमत का किसान को ट्रैक्टर खरीदते समय सिर्फ 20 फीसदी ही देना होगा, बाकी का 80 फीसदी अमाउंट लोन हो जाएगा. सबसे बड़ी बात की इस लोन पर ब्याज भी बेहद कम लगता है.


कौन ले सकता है ट्रैक्टर के लिए लोन?


ट्रैक्टर के लिए लोन वही लोग ले सकते हैं जो भारत के निवासी हों और जिनकी औसत आय सालाना दस लाख हो. इसके साथ ही किसान के पास दो या उससे अधिक एकड़ खेती लायक जमीन होनी चाहिए. वहीं अगर आपकी वार्षिक आय दस लाख से ज्यादा हुई तो आपको ट्रैक्टर खरीद के लिए लोन नहीं मिल पाएगा.


लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, जमीन से जुड़े कागजात, निवास प्रमाण पत्र और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट जरूर होना चाहिए. इसके साथ ही एक मोबाइल नंबर और दो पासपोर्ट फोटो की भी इसके लिए जरूरत होती है.


कैसे ले सकते हैं ट्रैक्टर लोन


अगर आप ट्रैक्टर लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा. इसके बाद बैंक में जाकर आपको संबंधित कर्मचारी से ट्रैक्टर लोन के लिए संबंधित फॉर्म लेना होगा. इस फॉर्म को एक बार पढ़ने के बाद आपको इसे अच्छे से भर देना होगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर सही सही भरना होगा.  फॉर्म भरने के बाद आपको इस फॉर्म को बैंक में जमा करा देना होगा. बैंक आपके फॉर्म की जांच करेगी और फिर एक प्रोसेस के बाद आपका लोन पास कर देगी.


ये भी पढ़ें: भारत में एक ऐसा भी त्योहार होता है, जिसे कुओं में कूदकर सेलिब्रेट किया जाता है, दूर-दूर से लोग आते हैं देखने