Opposition Parties Meeting: लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बेंगलुरु में दो दिवसीय बड़ी बैठक मंगलवार (18 जुलाई) को समाप्त हो गई. बैठक के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होगी. 


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी दलों में आपसी तालमेल के लिए 11 सदस्यीय कमिटी भी बनाई जाएगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करना चाहती है. वो विपक्षी दलों के खिलाफ स्वायत संस्थाओं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. 


कौन होगा विपक्ष का नेता?


जब मल्लिकार्जुन खरगे से पूछा गया कि विपक्षी एकता को कौन नेतृत्व करेगा तो इसके जवाब में खरगे ने कहा कि सबकुछ मुंबई की अगली बैठक में ही तय होगा. इसके लिए 11 सदस्यों की कमेटी गठित की जाएगी.


आपसी मतभेदों को लेकर क्या बोले खरगे? 


खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के प्रबंधन के लिए दिल्ली में साझा सचिवालय बनाया जाएगा. देश और देश के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए हमने आपसी मतभेदों को पीछे रखने का फैसला किया है.


NDA की बैठक पर निशाना 


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "एनडीए 30 दलों के साथ बैठक कर रही है. मैंने भारत में इतनी पार्टियों के बारे में नहीं सुना है. पहले उन्होंने कोई बैठक नहीं की लेकिन अब वे एक-एक करके बैठक कर रहे हैं. पीएम मोदी अब विपक्षी दलों से डर रहे हैं. हम यहां लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एकत्र हुए हैं."


पीएम मोदी पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप 


खरगे ने कहा, "आज पूरी मीडिया पर पीएम मोदी का कब्जा हो गया है. उनके इशारे के बिना कोई नहीं चलता. अपने 52 साल के सक्रिय राजनीतिक करियर में मैंने ऐसी प्रतिकूल स्थिति कभी नहीं देखी कि विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाया जा रहा है."


ये भी पढ़ें- 


INDIA होगा विपक्षी गठबंधन का नाम, सीट बंटवारे को लेकर इस फॉर्मूले पर बनी सहमति