Kisan Credit Card Yojana: बुवाई से लेकर कटाई और प्रबंधन कार्यों में बीज, खाद, कीटनाशक और उपकरण खरीदने के लिए पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है. कई किसान इन खर्चों को पूरा कर लेते हैं, लेकिन आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के छोटे किसानों के लिए इन खर्चों को उठा पाना मुश्किल हो जाता है. साहूकारों से कर्ज लेने का मतलब है ब्याज के जंजाल में फंस जाना. फिर कहां से कृषि लोन लें जो गारंटी भी ना देनी पड़े और सस्ती दरों पर पैसा मिल जाए. इसी चिंता को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme) चलाई है, जिसमें आवेदन करने पर सहकारी बैंकों से 15 दिन के अंदर लोन अप्रूव हो जाता है.


इस स्कीम का प्रमुख मकसद है किसानों को सही समय पर सस्ती ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाना, लेकिन कई बार बैंकिंग सिस्टम में कुछ देरी हो जाता है, जिससे समय पर ऋण उपलब्ध नहीं हो पाता और किसानों को भी कृषि कार्यों में देरी हो जाती है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कर्ज के लिए आवेदन करने के बाद अप्रूव ना होने पर किसान क्या करे. ऐसी स्थिति में कौन किसान की मदद करेगा? 


बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश 
किसानों को सही समय पर लोन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार के भी बैंकों को सख्त निर्देश हैं. किसी भी किसान का आवेदन प्राप्त करने पर 15 दिन के अंदर या 2 सप्ताह में किसान क्रेडिट कार्ड बन जाना चाहिए. इसके बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए गांव-गांव में अभियान भी चलाए जाते हैं.


कहां करें शिकायत
कई बार किसानों को बैंक की कार्यप्रणाली या फिर केसीसी बनवाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कृषि कार्यों के बीच रोजाना गांव से शहर चक्कर लगाना भी मुमकिन नहीं होता. कई बार आवेदन करने के 15 दिन के बाद भी केसीसी नहीं बन पाता तो किसानों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ जाता है.


यदि आप भी इसी तरह के चुनौतियों से जूझ रहे हैं तो अपने बैंकिंग लोकपाल से संपर्क कर सकते हैं. यदि बैंक कर्मचारियों के रवैये से तंग आ चुके हैं तो अधिकार क्षेत्र में आने वाली बैंक की शाखा या कार्यालय में जाकर शिकायत कर सकते हैं.


किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 या 155261 भी जारी किया गया है. चाहें तो अपनी समस्या ग्राहक ई-मेल आईडी- (pmkisan-ict@gov.in) पर लिखकर भी मेल कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में भी संपर्क करके सूचना दे सकते हैं.


ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
वैसे तो बैंक की शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरवाए जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर  भी ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं.


यहां Kisan Credit Card Yojana का ऑप्शन दिया गया है. इस पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है. इस फॉर्म को भरकर अपनी बैंक की शाखा या सहकारी बैंक में जमा करवा सकते हैं.


इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड तैयार होने पर किसान को सूचित करके क्रेडिट कार्ड को किसान के पते पर ही भेज दिया जाता है. किसान चाहें तो अपने पुराने क्रेडिट कार्ड को भी इसी प्रोसेस के तहत चालू करवा सकते हैं या फिर अपने केसीसी की लिमिट (KCC Limit) बढ़ाने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:- सिर्फ खेती नहीं, इन कामों के लिए भी मिलता है 3 लाख तक का KCC लोन, इसकी प्रोसेस भी आसान है