Organic Farming Portal: पर्यावरण और सेहत की बेहतरी के लिए जैविक उत्पादों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. देश के ज्यादातर इलाकों में अब किसान इसकी अहमियत भी समझने लगे हैं. असली फायदा तब होता है, तब मिट्टी से उपजाऊ शक्ति अच्छी बननी रहती है और बाजार में उपज के अच्छे दाम मिलते हैं. इस काम में सरकार भी किसानों की आगे आकर मदद कर रही है. इस कड़ी में जैविक खेती पोर्टल भी बनाया गया है, जिससे जुड़ने वाले किसानों को जैविक खेती के बारे में तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही है.


अब जैविक खेती पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग भी चालू की गई है, जहां किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम मिलते ही है, साथ ही उपज बेचने के बाद पेमेंट भी एक दम टाइम पर बैंक खाते में पहुंच जाती है. आज के अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे किसान इस जैविक खेती पोर्टल की मदद से अच्छी आमदनी अर्जित कर सकते हैं.


इस तरह बेचें उपज
जैविक खेती पोर्टल पर अपनी उपज बेचने के लिए jaivikheti.in पर  जाना होगा. अच्छी बात यह है कि इस पोर्टल से जुड़कर किसान देश की किसी भी मंडी में अपनी उपज बेच सकते हैं. ये कई मायनों में ई-नाम पोर्टल की तरह ही है,लेकिन सिर्फ जैविक उत्पादों को अच्छे दाम पर बेचने की सुविधा प्रदान करता है. इस पोर्टल पर घर बैठे उपज को बेच सकते हैं, जिससे कि मंडी या बाजार जाने का झंझट ही खत्म हो जाता है. यदि किसान के पास ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन है तो जैविक खेती पोर्टल पर सेलर के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. इसके बाद अनाज, फल, सब्जी, दाल समेत तमाम जैविक उत्पादों को बेचना और भी आसान हो जाता है.






सीधा ग्राहक तक पहुंचता है सामान
जैविक खेती पोर्टल पर किसान को सेलर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपके पास देशभर के ग्राहकों से ऑर्डर आते हैं, जिसके बाद आपको ऑर्गेनिक फूड प्रॉडक्ट्स की सप्लाई सीधा ग्राहक के घर तक करवानी होगी. ये किसान के ऊपर है कि वो खुद जाकर भी डिलीवरी दें या थर्ड पार्टी की मदद भी ले सकते हैं. इस पोर्टल का फायदा ग्राहकों को भी मिलेगा. वो चाहें तो ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का ऑर्डर देकर होम डिलीवरी करवा सकते हैं या किसान के खेत पर जाकर माल उठा सकते हैं. इस तरह पेमेंट की चिंता नहीं होती, क्योंकि खरीदे गए माल का पेमेंट हाथों हाथ विक्रेता किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.


यहां पर फिक्स हैं हर माल के दाम
बड़े-बड़े मॉल डिपार्टमेंटल स्टोर की तरह जैविक खेती पोर्टल पर भी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के दाम एक दम निर्धारित हैं, जिसका फायदा विक्रेता किसान को तो होता ही है, साथ ही खरीददार भी मोल-भाव करने से बचता है. इस पोर्टल पर अनाज से लेकर फल, सब्जी, दाल और यहां मौजूद सभी प्रोडक्ट्स के दाम एक मुश्त निर्धारित हैं. किसान की पेमेंट डूबने की चिंता ही नहीं होती, क्योंकि ऑर्डर करने वाला ग्राहक सबसे पहले माल की पेमेंट करता है. इस एप पर ग्राहक के लिए सबसे पहले प्रोडक्ट्स एक लिस्ट खुल जाती है, जिस पर दाम भी मेंशन होते हैं. इसके बाद ग्राहक ऑर्डर प्लेस करता है. यहां मौजूद पेमेंट का कॉलम पूरा करने के बाद ही ऑर्डर कन्फर्म होता है. इसके बाद ही ग्राहक को होम डिलीवरी या माल की उठावनी की सुविधा दी जाती है. 
 
ग्राहकों को भी फायदा
jaivikkheti.in पोर्टल का फायदा किसानों को है ही, ग्राहकों को भी मिलता है. इस पोर्टल पर ई-बाजार का सेक्शन दिया गया है. जहां सबसे पहले फूड प्रोडक्ट्स की लिस्ट खुलती है. इसके बाद हर जैविक खाद्य पदार्थ का नाम, कीमत और किसान का  नाम तक दिया जाता है. इससे धोखाधड़ी की संभावनाएं भी कम है, क्योंकि वैलिड रजिस्ट्रेशन के बाद ही कोई किसान यहां अपने उत्पाद बेच सकता है और ग्राहक पेमेंट करने के बाद ही माल उठा सकता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: फल, सब्जी, अनाज की ऑनलाइन मार्केटिंग में सबसे आगे हैं इस राज्य की मंडियां, कोरोना के बाद बढ़ा करोबार