Mango Plant in Container: कुछ ही दिनों में गर्मियां अपने चरम पर होंगी, जिससे निजात पाने में आम जैसे फल आपकी मदद करेंगे. स्वाद के मामले में आम का कोई जवाब नहीं, लेकिन इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स की वजह से ही आम को फलों को राजा कहते हैं. अब आप चाहें तो घर बैठे पूरे सीजन आम का मजा ले सकते हैं. जी हां.शहरों में बढ़ते गार्डनिंग के चलन के बीच अब लोग अपने घरों पर आम के पेड़ लगा रहे हैं. आम का ये पेड़ आपको सिर्फ गर्मी में ही नहीं, बल्कि हर सीजन में भरपूर फल देगा. ये आम की सदाबहार किस्म है, जिसे आप अपने घर की छत या बालकनी में भी लगा सकते हैं. कोई भी एक बड़ा  गमला, कंटेनर या क्यारी भी आपके आम के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए काफी रहेगी और इसी से आपको सालों साल हेल्थ बेनिफिट्स मिलते रहेंगे. आइये जानते हैं घर पर आम का पौधा लगाने की पूरी प्रोसेस.


क्यों लगाएं आम का पौधा?


आज बीमारियों के दौर में अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए फलों का सेवन करना बेहद जरूरी है और जब बात हो आम की तो आपको स्वाद के साथ कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं.क्योंकि आम में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट जैसे कई न्यूट्रिएंट्स मौजूद होते है. ये डाइजेशन से जुड़ी चिंताओं को दूर करके बॉडी को हाइड्रेटिड रखते हैं.


घर पर आम उगाने का सबसे आसान तरीका क्या है?


आप चाहें तो नर्सरी से सदाबहार वैरायटी का प्लांट खरीद भी सकते हैं, लेकिन गमले में आम का पौधा उगाने का सबसे आसान तरीका है ग्राफ्टिंग विधि. आम की कटिंग का एक हिस्सा आप गमले में बोएं और इसकी देखभाल करें. एक कटिंग से आम का पौधा तैयार होने में एक महीने का वक्त लग जाता है.


फिर आप चाहें तो इस पौधे को बड़े कंटेनर में ट्रांसफर करके कुछ महीनों बाद फलों की हार्वेस्टिंग भी ले सकते हैं. हालांकि आम के पौधे को गर्मियों में खास देखभाल की जरूरत होती है. गार्डन में लगाए जाने वाला पौधा जल्दी सूख सकता है, इसलिए शाम के समय पौधों को हल्की सिंचाई लगानी चाहिए. इसके अलावा, गार्डन सॉइल, गोबर की खाद और नीम की खली से पौधे को पोषित करें. इससे कीट-रोग लगने का खतरा भी नहीं रहेगा.


पौधे से कब तक मिल जाएंगे फल?


ग्राफ्टिंग विधि से पौधा तैयार  करना आसान है, लेकिन इससे फलों का प्रोडक्शन लेने के लिए आपको 12 से 24 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. आप चाहें तो आम की सदाबहार, पामर और सेंसेशन वैरायटी का प्लांट खरीद सकते हैं, जो आसानी से कम स्पेस में भरपूर फलों का उत्पादन देती हैं.


यह भी पढ़ें:- 8 लाख किसानों को बाजरा के हाइब्रिड बीज देने जा रही ये सरकार, देखें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.