Animal Husandry & Dairy Scheme: भारत में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिये और दूध के उत्पादन को बढ़ाने के लिये नई योजनायें और मिशन सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं. इसी प्रकार की एक योजना है राष्ट्रीय गोकुल मिशन, इस योजना के तहत वैज्ञानिक विधि से स्वदेशी गायों के संरक्षण और नस्ल के विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत पशुओं की संख्या और दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिये स्वदेशी दुधारु पशुओं की अनुवांशिक संरचना में सुधार करने के लिए नस्ल सुधार कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं. पशुपालक चाहें तो इस योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन करके लाभ ले सकते है.
आवेदन की प्रक्रिया
राष्ट्रीय गोकुल मिशन से लाभ प्राप्त करने के लिये छोटे किसान या पशुपालक अपने नजदीकी पशुपालन और डेयरी विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
- पशुपालन विभाग से आवेदन फॉर्म लेकर उसमें दी गई जानकारी को ठीक प्रकार से भरना होगा.
- आवेदन फॉर्म भरकर उसमें सभी जरूरी दस्तावेजों को जोड़ना होगा.
- फॉर्म और दस्तावेजों को ठीक प्रकार से पशुपालन और डेयरी विभाग में जमा करवा देना चाहिये.
- आवेदन प्राप्त करने के बाद विभाग किसान और पशुपालकों की पात्रात की जांच करके उन्हें लाभार्थी बना देते हैं.
आवेदन के लिये दस्तावेजराष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के लिये आवेदन करते समय फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज भी भरकर जमा करने होते हैं, दस्तावेजों में ये शामिल हैं-
- आधार कार्ड
- आयु का प्रमाण
- निवास प्रमाण पत्र
- आए प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई-डी
आवेदन की शर्तें
वैसे तो भरात के सभी पशुपालक राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिये आवेदन कर सकता है,लेकिन फिर भी भारत सरकार ने पात्रता के लिये कुछ शर्तें रखी हैं-
- इस योजना के आवेदक का भारतीय निवासी होना जरूरी है.
- गोकुल मिशन से लाभ प्राप्त करने के लिये आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिये.
- मिशन से लाभ लेने के लिये छोटे किसान और पशुपालक भी आवेदन कर पायेंगे
- सरकार से पेंशन लेने वाले किसान और पशुपालक इस योजना के लिये आवदेन नहीं कर सकते.
इसे भी पढ़ें:-