Pashu Kisan Credit Card: देश के ग्रामीण इलाकों में तरक्की के लिये सरकार लगातार प्रयासरत है. किसानों के लिये सरकार लगातार नई योजनायें और तकनीकें इजाद कर ही रही है. अब पशुपालन क्षेत्र के विकास-विस्तार के लिये भी बढ़-चढ़कर काम किये जा रहे हैं. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी उन्हीं महत्वपूर्ण कदमों में से एक है. इस योजना ने पशुपलकों की पैसों से जुड़ी चिंताओं को खत्म कर दिया है.
जरूरी दस्तावेजजो पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे ऑनलाइन या ऑफलाइन जाकर आवेदन कर सकते हैं. पशु क्रेडिट कार्ड के ऑफलाइन आवेदन के लिये बैंक फॉर्म बैंक में मिल जाते हैं. बैंक में उस फॉर्म को भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों को जोड़ दें. आवेदन के लिये इन दस्तावेजों का होना अनिवार्य है-
पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेटबीमित पशुओं पर लोनपशु की खरीद पर लोनबैंक का क्रेडिट स्कोर/Loan Historyआवेदक का आधार कार्ड पेन कार्ड वोटर आईडी कार्डमोबाइल नंबरपासपोर्ट साइज फोटो
कम दरों पर लोनआमतौर पर प्राइवेट बैंकों से पशुपालन को 7% प्रीमियम पर लोन मिल जाता है. लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को सिर्फ 4% की ब्याज दर से ही लोन का भुगतान करना होगा. इस योजना में सरकार द्वारा 3% प्रीमियम के भुगतान के लिये छूट दी जाती है. जानकारी के लिये बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ट की मदद से पशुपालक 3 लाख तक का लोन ले सकते हैं. इस योजना के तहत पशु क्रेडिट कार्ड पर बिना गारंटी 1 लाख 80 हजार रुपए तक लोन देने का प्रावधान भी है.
इसे भी पढ़ें:-
Kisan Credit Card Yojna: 4% ब्याज पर मिलेगा 3 लाख का लोन, ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड