PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13 क़िस्त किसानों के खाते में पहुंच चुकी हैं, 14 वीं क़िस्त को लेकर किसान बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किसानों के खाते में मई या जून में किसान सम्मान निधि पहुंच सकती है. हालांकि इसको लेकर केंद्र सरकार का अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं केंद्र सरकार अपात्र किसानों को लिस्ट से लगातार साफ कर रही है. किसानों को डर है कि उनका नाम सूची से साफ न कर दिया जाए. किसान लगातार अपना नाम टटोल रहे हैं. जानने की कोशिश करते हैं कि किस तरह से किसान किसान सम्मान निधि की धनराशि ले सकते हैं. कैसे निधि के बारे में अपडेट लिया जा सकता है. 


लिस्ट में ऐसे चेक करिए अपना नाम


पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए लिस्ट में अपना नाम जानना भी जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना होगा. यहां पहुंचकर वेबसाइट पर दाईं ओर 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें. उसके बाद मोबाइल नंबर या योजना का दिया हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर डाल दें. स्क्रीन पर कैप्चा कोड डाल दें. इसके बाद सबमिट कर दें. इसके बाद आपको जानकारी हो जाएगी कि 14 वीं किस्त खाते में आएगी या नहीं? 


ये चाहिए जरूरी दस्तावेज


पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास दस्तावेजों का होना जरूरी है. बिना डाक्यूमेंट्स किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले सकेंगे.  किसानों का आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम प्रूफ, जमीन के कागजात जैसे डॉक्यूमेंट अनिवार्य हैं.


किसान भाई यहां ले मदद


पीएम किसान (PM Kisan) योजना में किसी तरह की समस्या होती है तो उसके निदान के लिए ऑप्शन भी दिए गए हैं. किसान भाई कॉल कर या ऑनलाइन मेल से मदद ले सकते हैं. किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर भी मदद ले सकते हैं.


 


ये भी पढ़ें: Edible Oil Price: संभलेगा रसोई का बजट, 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है खाने का तेल