Papaya Farming Tips: भारत में अब किसान सिर्फ पारंपरिक खेती के भरोसे ही नहीं रहते हैं. भारत में अब किसान अन्य फसलों की खेती भी खूब कर रहे हैं और उनसे तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान अब सिर्फ सब्जियों, गेंहू, चावल और दाल की खेती तक सीमित नहीं है. 


अब वो तरह-तरह के फलों की खेती से भी मुनाफा कमा रहे हैं. किसानों का इन दिनों पपीता की खेती को लेकर भी काफी रुझान बढ़ा है. मार्केट में पपीता की नई किस्म की खेती से किसान लाखों तक का मुनाफा कमा रहे हैं. चलिए जानते हैं किस तरह इसकी खेती कर सकते हैं. 


इस तरह करें पपीते की खेती


किसान पपीता की नई  रेड लेडी किस्म की खेती से तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. एक बीघा के बीच में 20वें हिस्से में यानी एक कट्ठा जमीन में  रेड लेडी किस्म के पपीते के 40 पौधे लगा सकते हैं. इस पौधे को नमी युक्त मिट्टी में लगाया जाता है. जिस जमीन में यह पौधा लगाया जाता है उसे जमीन में पानी का जवाब होना चाहिए यानी कि वहां पानी ठहरना चाहिए. 


इसके पौधे की रोपाई से 10 दिन पहले जमीन में 1 फीट गड्डा कर छोड़ देना चाहिए. इसके पौधे की बात की जाए तो इसका एक पौधा ₹15 का आता है. रेड लेडी किस्म के पपीते की रोपाई के  6 महीने बाद ही इसपर फल आना शुरू हो जाते है. 


एक पौधे से कमा सकते हैं 2 लाख


रेड लेडी किस्म के पपीते की खेती करके किसानों को लाखों का मुनाफा हो रहा है. एक बीघा जमीन की बात की जाए तो उसमें रेड लेडी किस्म के करीब 800 पौधे लगाए जा सकते हैं. एक पौधे से तकरीबन एक क्विंटल यानी 100 किलोग्राम पपीते की उपज होती है. बाजार में पपीते की कीमत की बात की जाए तो 50 रुपये किलों है. यानी आप मात्र एक पेड़ से ही लाखों रुपये कमा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें : मेंथा की खेती करते वक्त, इन पांच खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान