Crop Damage: देश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. किसानों की लाखों रुपये की फसल बर्बाद हो गई है. देश में कहीं तेज बारिश तो कहीं ओलावृष्टि हो रही है. किसान फसलों को लेकर परेशान हैं. किसानों के सामने संकट यह है कि फसल न काटे तो खेत में ही बारिश और ओले से नुकसान होने का खतरा है. यदि फसल को काट लिया जाए तो उसे रखा कहां जाए? यह दिक्कत बनी हुई है. मध्य प्रदेश से बेहद खराब तस्वीर सामने आई है. यहां किसानों की बड़ी मात्रा में फसलों को नुकसान पहुंचा है.


मध्य प्रदेश में 25 प्रतिशत तक फसल बर्बाद  


मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल बहुत अधिक प्रभावित होती है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में बोई गई गेहूं की फसल तेज हवा और तेज बारिश के कारण बर्बाद हो गई है. राज्य सरकार के आदेश के बाद जिले में सर्वे का काम तेज कर दिया है. बताया गया है कि पूरे मध्यप्रदेश में करीब 25 प्रतिशत फसलों को नुकसान हुआ है.  


किसानों को मिलेगा मुआवजा


प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सर्वे शुरू करा दिया गया है. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी किसान को कम मुआवजा न मिले. जितनी फसल का नुकसान हुआ है. उतना मुआवजा हर हाल में दिया जाए.  


प्रति हेक्टेयर मिलेंगे 32 हजार रुपये


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही एलान कर चुके हैं कि जिन किसानों की फसलों को बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ है. उन्हें हर हाल में मुआवजा मिलेगा. 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान होेने पर किसानों को प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने ने फसल बीमा की राशि अलग से देने की बात कही है. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में भी बेमौसम बारिश से किसान नुकसान झेल रहे हैं. 


यह भी पढ़ें:- Crop Damage: बारिश से बर्बाद हुई फसलें, कृषि विशेषज्ञों की सलाह पर ऐसे करें बचाव, कम होगा नुकसान