Cold Storage Subsidy: किसानों के हित के लिए राज्य सरकारें हर संभव कदम उठाने की कोशिश रहती हैं. उनकी नुकसान हुई फसलों का किसानों को सही दाम मिले. किसानों को सब्सिडी पर उपकरण तक दिए जाते हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत हर सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. बिहार सरकार अब किसानों के लिए नई स्कीम लेकर आई है. जो किसान गांव में रहकर भी बिजनेस करने का मन बना रहे हैं और मोटा पैसा कमाने चाहते हैं तो उनके लिए राहत भरी खबर है. ऐसे किसानों को राज्य सरकार मोटी सब्सिडी दे रही है. 


बिहार में कोल्ड स्टोर खोलने पर मिल रही सब्सिडी


बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय की ओर से इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने बिजनेस करने के लिए सुनहरा मौका दिया है. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) पर आने वाली लागत पर व्यक्तिगत किसान/उद्यमी के लिए अधिकतम 50 प्रतिशत और एफपीओ/एफपीसी के लिए अधिकतम 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. 


इतनी आती है लागत


बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के अनुसार, एक कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) बनाने में अधिकतम खर्चा मीट्रिक टन 10,000 रुपये आता है. इस पूरी लागत पर प्रति किसान को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी यानि 5,000 रुपये दिए जाते हैं. एफपीओ और एफसीओ पर ये 75 प्रतिशत सब्सिडी यानी 7,500 रुपये दी जाती है.


यहां तुरंत एप्लाई कर दीजिए


जो लोग बिहार के रहने वाले हैं. उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत सभी जरूरी दस्तावेज हैं. वो एप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in  पर जाकर एप्लाई करना होगा. यदि स्थानीय स्तर पर जानकारी चाहिए तो जिले के उद्यान विभाग के कार्यालय में सहायक निदेशक से जानकारी ली जा सकती है. 


यह भी पढ़ें: Wheat Procurement: गेहूं खरीद के बाद इस सरकार ने खाते में भेजे 500 करोड़, किसानों की हुई बल्ले-बल्ले