Krishi Input Anudaan Yojana: इस साल फरवरी में अचानक तापमान बढ़ने से कई फसलों की उत्पादकता प्रभावित हुई है. इसी के विपरीत मार्च में पड़ी बेमौसम बारिश ने किसानों की बची-कुची उम्मीदें भी छीन लीं. उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में बरसे बादलों ने रबी फसलों में काफी नुकसान हुआ है. बिहार सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस बारिश ने बिहार के 6 जिलों के 299 पंचायतों में 33% से ज्यादा फसलें प्रभावित हुई हैं. इन नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए एक बार फिर कृषि अनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं. जिन किसानों की फसलों में बारिश, आंधी, तूफान, ओलावृष्टि की वजह से नुकसान हुआ है वो बिहार डीबीटी पोर्टल पर 20 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.


कितनी है अनुदान की रकम


बिहार कृषि विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके बताया है कि कृषि इनपुट अनुदान योजना सिर्फ किसान परिवारों के लिए मान्य रहेगी. इस स्कीम के तहत असिंचित इलाकों की फसलों में हुए नुकसान के लिए 8.500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जाएगा.


सिंचित इलाकों की रबी फसलों में हुए नुकसान के लिए 17,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान देय होगा. गन्ना जैसी बहुवर्षीय फसलों में हुए नुकसान के लिए 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान का प्रावधान है.


आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, यह अनुदान सिर्फ रबी सीजन 2022-23 में हुए अधिकतम 2 हेक्टेयर फसल नुकसान के लिए दिया जाएगा. इसमें सिंचित इलाकों के लिए न्यूनतम अनुदान की रकम 1000 रुपये, असिंचित इलाकों के लिए 2,000 रुपये और बहुवर्षीय फसल के लिए 2,500 रुपये निर्धारित की गई है. 


इन किसानों को मिलेगा लाभ


रबी फसल सीजन 2022-23 में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और तूफान झेलने वाले 6 जिलों के पंजीकृत रैयत और गैर-रैयत किसान कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ ले सकते हैं. इन जिलों में गया, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर, रोहतास और मुजफ्फरपुर का नाम शामिल है.


सभी रैयत किसान या किसान परिवारों को आवेदन के साथ साल 2021-22 के लिए एलपीसी या लगान रसीद और गैर-रैयत किसानों को स्वघोषित घोषणा पत्र भी देना होगा. ये दस्तावेज वार्ड सदस्य या कृषि समन्वयक से प्रमाणित होना चाहिए.






कहां करें आवेदन


यदि आप भी बिहार के किसान हैं. चालू रबी सीजन में रबी फसलों में नुकसान हुआ है तो बिहार कृषि विभाग के ऑफिशियल पोर्टल Government of Bihar पर DBT in Agriculture के ऑप्शन पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं.


ध्यान रखें कि बिहार डीबीटी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए किसान को अपने 13 अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दर्ज करना होगा. इस पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से चालू होगी और 20 अप्रैल 2023 तक किसान आवेदन कर पाएंगे. 


यह भी पढ़ें:- बिहार की शान 'मर्चा धान' को मिल गया जीआई टैग...किसानों की इनकम बढ़ाने में इन जीआई टैग उत्पादों का है मेन रोल