Subsidy on Mushroom Production Unit: भारत में किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिये नये-नये प्रयास किये जा रहे हैं. खासकर खेती की लागत को कम करके फसलों से बेहतर उत्पादन लेने के लिये किसानों को सब्सिडी या आर्थिक अनुदान (Agriculture Subsidy Schemes) भी दिया जाता है. इससे किसानों के ऊपर खर्च का बोझ भी नहीं पड़ता और मुनाफा बढ़ाने में भी मदद मिलती है. पिछले दिनों खेती-किसानी के साथ-साथ मशरूम उत्पादन (Subsidy on Mushroom Cultivation) को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है. 


बाजार में बढ़ती मांग के चलते मशरूम की खेती (Mushroom Cultivation) करके किसान अतिरिक्त आमदनी कमा लेते हैं. बिहार सरकार भी किसानों के इस काम में खास योगदान दे रही है. दरअसल एकीकृत बागवानी विकास योजना (Mission for Integrated Development of Horticulture- MIDH) के तहत किसानों को मशरूम की खेती के लिये 10 लाख तक का अनुदान दिया जा रहा है.


मशरूम की खेती पर सब्सिडी
बिहार सरकार के कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय (Bihar Agriculture Department, Directorate of Horticulture) द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना के तहत मशरूम उत्पादन इकाई (Mushroom Production Unit) की कुल लागत 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है. इस लागत का 50 प्रतिशत खर्च यानी 10 लाख रुपये राज्य सरकार द्वारा वहन किये जायेंगे और लाभार्थी किसानों को 10 लाख तक की सब्सिडी दी जायेगी. 






यहां करें आवेदन
एकीकृत बागवानी विकास मिशन (Mission for Integrated Development of Horticulture, India) के तहत मशरूम की खेती पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं. किसान चाहें तो इस योजना (Mushroom Subsidy Scheme) से संबंधित अधिक जानकारी प्रार्त करने के लिये नजदीकी जिले के उद्यान विभाग के कार्यलय में जाकर सहायक निदेशक से भी संपर्क कर सकते हैं.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


New Wheat Varieties: देश-दुनिया के लिये अन्नपूर्णा साबित होंगी गेहूं की 3 नई किस्में, खासियत जानकर हैरान रह जायेंगे


Subsidy Offer: गुड न्यूज! गाय पालन के लिये किसानों के बैंक खाते में पहुचेंगे 20,000 रुपये, यहां आवेदन करके उठायें लाभ