Indigenous Cow Farming: भारत में देसी गायों के संरक्षण और उनके उत्थान के लिये कई पशुपालन योजनायें (Cow Farming Schemes) चलाई जा रही है. कई राज्यों में देसी गाय पालन (Indigenous Cow Farming) के लिये किसानों को आर्थिक अनुदान भी दिया जाता है. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार (Haryana Government) भी आगे आई है.
दरअसल, देसी गायों के उत्थान में हरियाणा सरकार द्वारा देसी गाय पालकों को 20,000 तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी. बता दें कि ये प्रोत्साहन राशि अधिक दूध देने वाली गायों के किसानों को दी जायेगी. इससे देसी गायों की नस्लों के संरक्षण और गौसंवर्धन में खास मदद मिलेगी.
गाय की नस्लेंइस कार्यक्रम के तहत गाय की हरयाणा, साहीवाल और बेलाही नस्लों के मालिक गाय पालक किसानों को ही प्रोत्साहन राशि (Incentive for Cow Farming in Haryana) का लाभ दिया जायेगा. गाय की ये तीनों ही नस्लें अच्छी मात्रा में दूध देती है. बता दें कि प्राकृतिक खेती (Natural Farming) की कवायत शुरू होने के बाद केंद्र सरकार और कई राज्य सरकार भी देसी गाय की खरीद पर सब्सिडी भी देती है. अब हरियाणा सरकार भी इस कड़ी में आगे आई है, ताकि गाय की देसी नस्लों के प्रति किसानों का रुझान बढ़ सके.
गाय पर प्रोत्साहन राशि हरियाणा राज्य सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरयाणा, साहीवाल और बेलाही नस्ल की गाय पालने वाले किसानों को 5,000 रुपये से 20,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्रोत्साहन की रकम गाय की नस्ल, दूध उत्पादन की क्षमता और गाय की संख्या के आधार पर आंबटित की जा सकती है.
हरयाणा गाय की प्रति दिन दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर प्रोत्साहन राशि
- 08 से 10 किग्रा दूध ꞊ 10,000/- (प्रोत्साहन राशि)
- 10 से 12 किग्रा दूध꞊ 15,000/- (प्रोत्साहन राशि)
- 12 किग्रा दूध ꞊ 20,000/- (प्रोत्साहन राशि)
साहीवाल गाय की प्रति दिन दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर प्रोत्साहन राशि
- 10 से 12 किग्रा दूध ꞊ 10,000/- (प्रोत्साहन राशि)
- 12 से 15 किग्रा दूध ꞊ 15,000/- (प्रोत्साहन राशि)
- 15 किग्रा दूध ꞊ 20,000/- (प्रोत्साहन राशि)
बेलाही गाय की प्रति दिन दूध उत्पादन क्षमता के आधार पर प्रोत्साहन राशि
- 05 से 08 किग्रा दूध ꞊ 5,000/- (प्रोत्साहन राशि)
- 08 से 10 किग्रा दूध ꞊ 10,000/- (प्रोत्साहन राशि)
- 10 किग्रा दूध ꞊ 15,000/- (प्रोत्साहन राशि)
पात्रता और आवश्यक दस्तावेजहरियाणा राज्य सरकार द्वारा गौसंवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम के तहत कोई भी गाय पालक किसान आवेदन कर सकता है. इस कार्यक्रम के मुताबिक दो गाय पालन वाले पशुपालकों को ही प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जायेगा. इसके लिये ये दस्तावेज तैयार कर लें.
- गाय किसान का आधार कार्ड
- गाय किसान का पैन कार्ड
- गाय किसान का बैंक खाता विवरण या बैंक पासबुक
यहां करें आवेदनगौसंवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम (Cow Breeding and Conservation Program) के तहत प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने के लिये हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://pashudhanharyana.gov.in/schemes पर आवेदन करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. ABPLive.com किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
इसे भी पढ़ें:-