Subsidy On Cold Storage Van: खेती-किसानी सिर्फ फसलों की बुवाई या कटाई तक ही सीमित नहीं होती, बल्कि असली जिम्मेदारी तो कटाई के बाद फसल को मंडी पहुंचाने तक की होती है. किसानों को भी फसल की कटाई (Harvesting) के बाद मौसम लेकर मार्केटिंग (Crop Marketing) तक कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस बीच फसलों के भंडारण के लिये कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) और ट्रांसपोर्टेशन (Agriculture Transportation) के लिये बाहनों की बुकिंग में कई परेशानियां आती है. ऐसे में किसान अब खुद का चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज खरीद सकते हैं. जी हां, बिहार सरकार की ओर से कोल्ड स्टोरेज वैन या रेफ्रिजरेटेड वैन की खरीद पर किसानों को 75% तक सब्सिडी (Subsidy on Refrigerated Van) या अधिकतम 19.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ लेकर किसान खुद का चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज (Subsidy on Cold Storage Van) या रेफ्रिजरेटेड वैन खरीद सकते हैं और फसलों को चिंतामुक्त होकर मंडियों तक पहुंचा भी सकते हैं.


रेफ्रिजरेटेड वैन पर सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना ( Integrated Horticulture Development Mission scheme) के तहत कोल्ड स्टोरेज वैन या रेफ्रिजरेटेड वैन की खरीद के लिये 26 लाख रुपये की इकाई लागत निर्धारित की है.



  • राज्य सरकार द्वारा निर्धारित लागत पर किसान या व्यक्तिगत उद्यमी को 50% की सब्सिडी यानी अधिकतम 13 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा.

  • वहीं किसान उत्पादक संगठन (FPO/FPC) को इकाई लागत पर 75% तक की सब्सिडी यानी अधिकतम 19 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान का प्रावधान रहेगा.






बैंक से लोन भी मिलेगा
बिहार कृषि विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसान, व्यक्तिगत उद्यमी या किसान उत्पादक संगठनों को 5 लाख से अधिक लागत वाली यूनिट लगाने या खरीदने के लिये बैंक से अनिवार्य तौर पर लोन लेना होगा. 


यहां करें आवेदन
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत कोल्ड स्टोरेज वैन या रेफ्रिजरेटेड वैन की खरीद पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिये बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाकर विजिट करें.



  • इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये नजदीकी जिले के सहायक निदेशक, उद्यान से भी संपर्क करके आवेदन की प्रक्रिया, फॉर्म समेत आवश्यक दस्तावेजों को जमा करवा सकते हैं.


किसान सभा एप से भी जुड़ सकते हैं
आज के समय में आधुनिक तकनीकों की मदद से खेती-किसानी से लेकर फसलों की बिक्री तक का काम आसान हो गया है. अब किसान चाहें तो घर बैठे मोबाइल पर ही E-NAM एप की मदद फसलों की बिक्री कर सकते हैं. साथ ही Kisan Sabha एप की मदद से फसलों को सुरक्षित मंडियों तक भी पहुंचा सकते हैं और यदि फसल की बिक्री ना हो पाये तो ऐसी स्थिति में कोल्ड स्टोरेज भी घर बैठे बुक कर सकते हैं.


किसान चाहें को बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) द्वारा चलाई जा रही है एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत सब्सिडी (Subsidy on Refrigerated Van)  का लाभ लेकर कोल्ड स्टोरेज वैन खरीद सकते हैं और खेती-किसानी के अलावा अतिरिक्त आमदनी कमाने के लिये किसान सभा मोबाइल एप (Kisan Sabha App) पर ट्रांसपोर्टर के तौर पर भी जुड़ सकते हैं. इससे अपनी फसलों के साथ-साथ दूसरे किसानों को भी सुविधा प्रदान कर पायेंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इसे भी पढ़ें:-


Subsidy Offer: गुड न्यूज! ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के लिये किसानों को मिली 90% सब्सिडी, आप भी उठा सकते हैं फायदा


MSP पर फसल बेचने के लिए इस पोर्टल पर करवाएं रजिस्ट्रेशन, किसानों को मिलेंगे अच्छे दाम