Bhindi Price In Rajasthan: भारत के अलग अलग हिस्सों में अलग अलग फल-सब्जियों की बुवाई की जाती है. गेहूं, धान, टमाटर, मटर, आलू जैसी प्रचलित सब्जियों से किसान खूब कमाई करता है. भिंडी भी ऐसी ही सब्जी में से एक है. लोग भिंडी की सब्जी, भिंडी का अचार और अन्य तरीके से इसको खाना पसंद करते हैं. भिंडी अब अच्छी कमाई का जरिया भी है. राजस्थान में भिंडी से ही किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं. यहां के किसानों की भिंडी भी खरीददार काफी पसंद कर रहे हैं. 


राजस्थान में संकर भिंडी का ट्रायल


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के राजसमंद में किसानों ने DMFT योजना के तहत कमाल कर दिखाया है. यहां 250 किसानों ने संकर भिंडी का उत्पादन किया है. किसानों ने इस भिंडी का ट्रायल किया है, जोकि सफल रहा है. भिंडी उत्पादन में किसान अब मोटी कमाई कर सकेंगे.


35 किलो भिंडी से ही कमा किये 1500 रुपये


राजसमंद में किसान बड़े मन से इस खेती को कर रहे हैं. किसानों के खेत में संकर भिंडी की फसल अच्छा हो गई है. किसान ने बताया कि खेत में करीब 38 किलो भिंडी हुई थी, जिससे करीब 1500 रुपये की कमाई हुई है. 


80 से 100 रुपये किलो तक भिंडी की कीमत


भिंडी आमतौर पर 30 से 40 रुपये प्रति किलो ही बिकती है. बताया गया है कि किसान आराम से 8 से 10 हजार रुपये तक कमा सकता है. एक किलो भिंडी के दाम 100 रुपये देखकर खुद किसान भी खुश हैं. वहीं एक राहत भरी खबर यह भी है. भिंडी अन्य सब्जियों की तरह जल्दी खराब नहीं होती है. इससे नुकसान कम होता है. वहीं भिंडी को 10 से 15 दिनों में ही सिंचाई करने की जरूरत होती है.


ये भी पढ़ें: Mango Price: फलों के राजा की इस किस्म का बुरा हाल... इस वजह से कीमत रह गई 3 रुपये किलो