Paddy Purchase: देश के कई राज्यों में अभी भी धान खरीद की कार्रवाई चल रही है. मंडी और खरीद केंद्रों में किसान धान बेचने के लिए जा रहे हैं. राज्य सरकार धान खरीद में लक्ष्य हासिल करने में लगी हुई है. लक्ष्य की तारीख करीब आते देख धान खरीद तेज कर दी गई है. पंजाब, हरियाणा में धान खरीद की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में धान खरीद चल रही है. राज्य सरकार ने किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक खरीद केंद्रों पर पहुंचकर धान बेच दें. 


71 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद


छत्तीसगढ़ में धान खरीद तेज चल रही है. यहां 71.41 लाख मीट्रिक टन धान खरीद कर ली गई है. राज्य सरकार के अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक जिले से धान खरीद का ब्यौरा जुटाया जा रहा है. राज्य सरकार ने 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य तय कर रखा है. 31 जनवरी 2023 तक लक्ष्य के सापेक्ष धान खरीद कर ली जाएगी. 


17.5 लाख किसानों को 14.8 हजार करोड़ रुपये जारी


छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट राज्य के किसानों के खाते में धनराशि भेजने में तत्परता दिखा रही है. किसानों के खाते में 72 घंटे में ही पैसा भेजा जा रहा है. कई किसानों के खाते में तो 48 घंटे में ही पैसा भेज दिया गया है. धान बेचने वाले साढ़े 17 लाख से अधिक किसानों को 14,852 करोड़ रुपये का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है.


टोकन तुंहर हाथ एप से भी धान खरीद जारी


राज्य सरकार किसानोें को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ रही है. किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसको देखते हुए ऑनलाइन टोकन तुरंत हाथों हाथ जारी किया गया है. आगामी दिनों में धान खरीद के लिए 51 हजार से अधिक टोकन सामान्य, जबकि तुंहर हाथ एप से 11 हजार टोकन जारी किए गए हैं. 


2 लाख से अधिक नए किसान रजिस्टर्ड


छत्तीसगढ़ में खेती किसानी का रकबा बढ़ा है. इस साल राज्य में 25.92 लाख किसान रजिस्टर्ड हुए हैं, जबकि इनमें लगभग 2.26 लाख नये किसान शामिल हैं. राज्य में धान खरीद के लिए 2600 उपार्जन केन्द्र बने हैं. सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल एमएसपी रखी गई है. 


यह भी पढ़ें:- 1 एकड़ खेत से हर महीने कमाएं 1 लाख रुपये, इस तकनीक के पीछे अमीर बनने के सभी नुस्खे फेल हैं