Paddy Purchase: देश के कई स्टेट में धान खरीद शुरू हो गई है. राज्यों ने धान खरीद को लेकर अपने टारगेट सेट कर रखे हैं. स्टेट गवर्नमेंट की ओर से उन्हीं टारगेट को पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. पंजाब में धान खरीद जोर शोर से चल रही है. धान की बंपर आवक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश की मंडियों में हर दिन करीब 7 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच रहा है. इतने धान को मैनेज करने और समय पर बिक्री कराने के लिए हर जिले में जिला प्रशासन, मंडी अधिकारी और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अफसर लगे हुए हैं. मंडी पहुंचे किसान को परेशानी न हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. 


115 लाख मीट्रिक टन धान पहुंचा
पंजाब में धान खरीद को एक महीना हो चुका है. स्टेट की अलग अलग मंडियों में धान की खरीद 115 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गई है. शुक्रवार शाम तक मंडियों में 98.53 लाख मीट्रिक टन धान आ चुका था. शनिवार शाम तक यह आंकड़ा 106 लाख मीट्रिक टन पहुंच गया. मंगलवार को धान खरीद का आंकड़ा 115 लाख मीट्रिक टन पार कर चुका है. किसानों के खाते में करीब 15400 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं. साथ ही 2000 करोड़ रुपए जारी करने के लिए मजूरी दे दी गई है.


नवंबर के अंतिम सप्ताह तक होगा टारगेट पूरा
पंजाब गवर्नमेंट ने धान खरीद का टारगेट तय किया हुआ है. यहां 190 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह तक लगभग 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद होने की उम्मीद है. राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार, 15 नवंबर तक खरीदी में तेजी रहने की उम्मीद है. इसके धान खरीद की स्पीड कम हो सकती है. उस समय तक टारगेट पूरा होने की पूरी संभावना है. 


नमी की मात्रा रही अधिक, अब ठीक
खरीद की शुरुआत में राज्य के चावल मिल मालिकों ने फसल में नमी की मात्रा 17 प्रतिशत से अधिक होने पर आब्जेक्शन जताया था. नमी की मात्रा अधिक रहेगी तो चावल मिल मालिकों को कस्टम मिलिंग के बाद धान से 67 प्रतिशत चावल लेने में दिक्कत होती है. नमी का यह मामला बाद में ठीक हो गया.


 



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. किसान भाई, किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



ये भी पढ़ें : Palm Oil Market: देश में 28 लाख हेक्टेयर भूमि पर पाम ऑयल इंडस्ट्री खड़ी करने की तैयारी, ये है सरकार का प्लान