इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं
ABP News Bureau | 01 Feb 2018 01:23 PM (IST)
1
7 लाख पर अभी 54075 रुपए टैक्स था. नया टैक्स 46280 हो जाएगा.
2
6 लाख पर अभी 33475 रुपए टैक्स था. नया टैक्स 25480 हो जाएगा.
3
5 लाख पर अभी 12875 रुपए टैक्स था. नया टैक्स 10920 हो जाएगा.
4
4 लाख पर अभी 7725 रुपए टैक्स था. नया टैक्स 5720 हो जाएगा.
5
3 लाख पर भी ना पहले कोई टैक्स था और ना ही अभी कोई टैक्स है.
6
2.5 लाख पर ना पहले कोई टैक्स था और ना ही अभी कोई टैक्स है.
7
Union Budget 2018: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश कर दिया है. इस बजट में मिडिल क्लास को कोई खास राहत नहीं मिली. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव हो सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चलिए जानते हैं क्या है इनकम टैक्स स्लैब.