कनाडा: किराए की वैन से 10 लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतारा, 15 घायल
जब पुलिस से पूछा गया कि क्या इसे आतंकवाद की घटना माना जा सकता है, तब पुलिस ने कहा कि उनके पास मौजूद जानकारी के मुताबिक ये राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध का मामला नज़र नहीं आता है.
पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि इसके पहले एलेक्स पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं रहा है.
टोरंटो में एक किराए की वैन ने 10 लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और 15 लोगों को घायल कर दिया. वहां के प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि वैन के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे थोड़ी ही देर में गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं पुलिस ने अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम एलेक्स मिनासियन है. 25 साल का ऐलेक टोरंटो के रिचमंड हिल का रहने वाला है.
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि ये दुर्घटना नहीं हो सकती क्योंकि देखने पर ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर ये जानबूझकर कर रहा है.