जानें, बिना बारिश कैसे डूबा ये शहर और इस बाढ़ में लोगों को क्यों आ रहा है मज़ा
चेतावनी और बाढ़ जैसी स्थिति सुनकर भले ही लोग घबरा जाते हों लेकिन यहां पहुंचा सैलानियों का एक तबका इसका जमकर आनंद उठाता दिखा.
भारी बारिश की वजह से पूरी इटली में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है. ये भी कहा गया है कि बाढ़ की स्थिति 1966 जैसी हो सकती है जिसकी वजह से बड़े शहरों की रफ्तार थम गई थी.
वैसे वेनिस में आम तौर पर भी बाढ़ आ जाती है लेकिन शहर में ऐसा नज़ारा साल 2008 के बाद पहली बार देखने को मिला.
समंदर का पानी जब पांच फीट तक उछाल मारने लगा तो शहर के लोगों और सैलानियों को लॉन्ग बूट पहनने पड़े ताकि वो इससे पार पा सकें. आपको बता दें कि वेनिस दुनिया भर के लोगों के लिए घूमने की बड़ी पसंद के तौर पर जाना जाता है.
इटली के वेनिस में समंदर की लहरों का असर ऐसा रहा कि इसका तीन चौथाई हिस्सा पानी में डूब गया है. देश के बाकी हिस्सा में भी बाढ़ की स्थिति है जिसकी वजह से अच्छी संख्या में पेड़ गिर गए और चार लोगों की मौत हो गई.
आप जो स्थिति देख रहे हैं उसके पीछे की वजह ना तो बारिश है और ना ही बांध का टूटना. ये तस्वीरें इटली के मशहूर शहर वेनिस की है जो पानी में सराबोर है.