सीरिया की सेना का एलान, विद्रोहियों के चंगुल से पूरी तरह आजाद हुआ अलेप्पो
कोई सीरिया के झंडे लेकर सड़कों पर उतर आया तो किसी के हाथ में राष्ट्रपति बशर अल असद के पोस्टर थे.
अब 4 साल बाद विद्रोहियों को यहां से पूरी तरह खदेड़ दिया गया है.
अलेप्पो कभी सीरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक महत्व का शहर हुआ करता था लेकिन विद्रोहियों और आईएस के आतंकियों ने इसे उजाड़ कर रख दिया था.
पिछले 4 साल से गृहयुद्ध में फंसे अलेप्पो को आजाद कराने के लिए सेना नवंबर में यहां दाखिल हुई थी
नवंबर के बाद से विद्रोहियों पर जबरदस्त जमीनी और हवाई हमले किए गए.
इन विद्रोहियों को आतंकी संगठन आईएस का समर्थन था.
इस एलान के साथ ही अलेप्पों की सड़कों पर आजादी का जश्न शुरू हो गया.
अलेप्पो पिछले 4 साल से उन विद्रोहियों के कब्जे में है जो सीरिया की सरकार के खिलाफ है.
सीरिया की सेना ने कल एलान किया कि देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो को विद्रोहियों के चंगुल से पूरी तरह आजाद करा लिया गया है.
गृहयुद्ध की वजह से हजारों लोगों को अलेप्पो छोड़कर जाना पड़ा.