अफगानिस्तान: बर्फ से ढ़की चोटियों पर महिलाओं को सशक्त करने की लड़ाई लड़ रही हैं सीमा अज़ीमी
एबीपी न्यूज़ | 20 Jan 2017 10:21 AM (IST)
1
बीस साल की सीमा अज़ीमी अफगानिस्तान में लैंगिक समानता की लड़ाई बर्फीले पहाड़ों पर लड़ रही हैं.
2
उनका कहना है कि मर्दों की तुलना में अफगानी महिलाओं में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वुशू मार्शल आर्ट के सहारे वे अफगानी महिलाओं को सशक्त बनाना चाहती हैं.
3
उनका कहना है कि मर्द और औरतों के बीच समानता उनके लिए सबसे ज़रूरी है और इसके लिए उन्होंने अफगानिस्तान की लड़कियों को सांस्कृतिक दबाव से बाहर निकलने की अपील की है.
4
वूशु मार्शल आर्ट में पारंगत सीमा लड़कियों को सेल्फ डिफेंस के लिए बर्फिले पर्वत की चोटियों पर ले जाकर ये कला सिखा रही हैं.