रूस: आग का गोला बने विमान में मौजूद सभी 71 लोगों की मौत, दर्दनाक तस्वीरें
ओर्स्क शहर ओरेनबर्ग क्षेत्र में दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह कजाखिस्तान के बॉर्डर के पास बसा है. बताते चलें कि रूस ने कई प्लेन क्रैश का सामना किया है. एयरलाइनें अक्सर पुराने विमानों का खतरनाक परिस्थितियों में उड़ाती हैं. दिसंबर 2016 में सेना का एक विमान सोचि से उड़ान भरने के बाद क्रैश हो गया था. इसमें विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत हो गई थी. मार्च 2016 में फ्लाई दुबई विमान के सभी 62 यात्रियों की उस वक्त मौत हो गई थी जब यह खराब मौसम के चलते क्रैश हो गया था.
एक और बयान में बताया गया कि उड़ान भरने के करीब चार मिनट के अंदर ही विमान रडार से ओझल हो गया. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने कहा कि क्रैश के लिए मौसम की परिस्थिति और मानवीय गलती सहित कई कारण हो सकते हैं. ओरेनबर्ग क्षेत्र के गवर्नर ने रूसी मीडिया को बताया कि विमान में सवार 60 से अधिक लोग इसी इलाके से थे. मामले की जांच शुरू हो गई है.रूसी जांच कमिटी हर संभव कारणों पर विचार करेगी.
रूसी इमरजेंसी सर्विस में मौजूद एक सूत्र ने बताया कि विमान में सवार 71 लोगों के जीवित बचे होने की कोई संभावना नहीं है. इसी समाचार एजेंसी ने खबर दी कि विमान का मलबा क्रैशस्थल के पास एक बड़े इलाके में बिखर गया. रूस में बना ये विमान सात साल पुराना था औ इसे सारातोव एयरलाइंस ने एक साल पहले दूसरी रूसी एयरलाइन से खरीदा था. रूसी मीडिया के मुताबिक इमरजेंसी सर्विस रोडवेज़ से क्रैश की जगह पर पहुंच पाना असंभव हैं और बचावकर्मी मौके पर पैदल ही जा रहे हैं. इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि क्रैश स्थल पर 150 से अधिक बचावकर्मियों को लगाया गया है.
समाचार एजेंसियों ने बताया कि अर्गुनोवो गांव में लोगों ने आग की लपटों में घिरे विमान को आसमान से गिरते देखा. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शोक में डूबे परिवार वालों के प्रति संवेदना जताई है. पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि क्रैश में अपने परिजनों को खोने वाले लोगों के लिए राष्ट्रपति ने गहरी संवेदना प्रकट की है. सरकारी टीवी ने क्रैश स्पॉट का एक वीडियो जारी किया जिसमें बर्फ में विमान के मलबे दिख रहे हैं. रूस में हाल के दिनों में भारी बर्फबारी देखी गई और विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है.
रूस का एक विमान मॉस्को के दोमोदेदोवो हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद बाहरी इलाके में क्रैश हो गया. उसमें कुल 71 लोग सवार थे, जिनमें से कोई भी जीवित नहीं बचा. यह विमान यूराल माउटेंन रेन्ज के दक्षिणी छोर पर बसे ओर्स्क शहर जा रहा था. विमान मास्को के बाहर रमेंस्की जिले में क्रैशग्रस्त हुआ. एंतोनोव ऐन- 148 विमान का ऑपरेशन डोमेस्टिक सारातोव एयरलाइंस करती है. रूस ने एक बयान में कहा, ‘‘विमान में 65 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. इन सभी की मौत हो गई.