ठंड के जादू की तस्वीरें: किसी फिल्म के सेट सा नज़र आ रहा है जमा हुआ नियाग्रा फॉल्स
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2019 01:27 PM (IST)
1
इस हवा ने इस फॉल को जमाकर किसी फिल्म सेट जैसे दिखने में तब्दील कर दिया है.
2
ठंड का कहर ऐसा है कि अमेरिका-कनाडा के बॉर्डर पर स्थित नियाग्रा फॉल्स जम गया है.
3
वहीं, भारी मात्रा में टूरिस्ट यहां तस्वीरें लेने के लिए जुट रहे हैं.
4
रिपोर्ट्स के मुताबिक नॉर्थ अमेरिका में जो मौसम है उसकी वजह से पश्चिम से पूर्व की तरफ की बेहद ठंडी आर्कटिक हवा को जन्म दिया है.
5
इसके जमने के बाद इसे देखकर लग ही नहीं रहा कि यहां से पानी गिरता होगा.