अरब देशों में आज ईद उल फितर, यहां देखें खूबसूरत मस्जिदों में नमाज की तस्वीरें
संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद, दुबई के क्राउन प्रिंस हमदन बिन मोहम्मद सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने दुबई में ईद की नमाज अदा की. यह दृश्य अत्यंत खूबसूरत लग रहा है.
ये तस्वीर तुर्की की है. तुर्की की राजधानी अंकारा में स्थित कोकाटेप मस्जिद में नमाज अदा करते लोग. इसके साथ ही यहां अब 30 दिनों से चले आ रहे रमजान का महीना खत्म हो गया.
रूस की राजधानी मॉस्को में भी लोग आज ईद का त्यौहार मना रहे हैं. इस दौरान लोगों ने यहां के मशहूर मॉस्को सेंट्रल मस्जिद में ईद की नमाज अदा की.
इस्तांबुल तुर्की का एक बड़ा शहर है. यहां के अतासेहिर मिनार सिनान मस्जिद में लोगों ने आज ईद की नमाज अदा की. इस अवसर पर सैकड़ों लोग यहां उपस्थित थे.
आज दुनिया के कई देशों में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोगों ने ईद की नमाज अदा की. यहां देखें दुनिया के कुछ खूबसूरत मस्जिदों की तस्वीरें जहां लोगों ने नमाज अदा की. ये तस्वीर इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद की है.