मज़दूर दिवस से जुड़े प्रदर्शन के दौरान McDonald's में लगाई गई आग, सैकड़ों गिरफ्तार
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. पुस ने बताया कि 276 लेगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 102 लोग हिरासत में हैं. मैक्रों ने हिंसा की निंदा की.
प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने शहर के पूर्व में स्थित ऑस्टरलिट्ज स्टेशन के पास स्थित मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की और उसे आग लगा दी.
पेरिस पुलिस के अनुसार काले रंग के जैकेट पहने और चेहरे पर नकाब लगाए करीब 1,200 प्रदर्शनकारी एक मई के पारंपरिक प्रदर्शन में शामिल हुये. ये प्रदर्शनकारी ‘उठो पेरिस’ और ‘पुलिस से हर कोई नफरत करता है’ का नारा लगा रहे थे.
पेरिस में मई दिवस पर दंगों के बाद करीब 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों के सार्वजनिक क्षेत्र में सुधारों के खिलाफ मार्च निकला. इस दौरान नकाबपोश युवकों ने मैकडॉनल्ड्स के एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी और कई गाड़ियों को जला दिया.
आपको बता दें कि एक मई को मज़दूर दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दौरान दुनिया भर में तरह तरह के प्रदर्शन होते हैं.