हॉलीवुड अदाकारा सैंड्रा बुलक का पीछा करने के मामले में दोषी व्यक्ति ने खुदकुशी की
हॉलीवुड अदाकारा सैंड्रा बुलक का पीछा करने को लेकर दोषी करार दिए व्यक्ति ने पुलिस से सामना होने के बाद आत्महत्या कर ली. लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट ने इस आदमी के नाम का खुलासा नहीं किया है.
लॉस एंजेलिस टाइम्स के मुताबिक मई कॉर्बेट (42) को 2014 में बुलक का पीछा करने और उनके घर में तोड़फोड़ करने को लेकर पांच साल के प्रोबेशन की सजा सुनाई गई थी. उसे दिमागी इलाज कराने के लिए भी कहा गया था.
पीपुल्स डॉट कॉम के मुताबिक गिरफ्तारी की कोशिश के दौरान व्यक्ति ने खुद को चोटिल कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने ये नहीं बताया कि उसे किस तरह की चोट आई थी. लेकिन पुलिस ने ये सफाई ज़रूर दी कि गोली नहीं चलाई गई थी.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी आशंका थी कि पुलिस पर भी हमला हो सकता है जिसकी वजह से वहां स्वात (SWAT) टीम भी मौजूद थी.
डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस अधिकारी स्टॉकिंग के दोषी जोशुआ जेम्स कॉर्बेट के पते से मेल खाने वाले पते पर पहुंचे. आगे कहा गया कि तब संदिग्ध ने अपने को घर के अंदर कैद कर लिया था.