रोंगटे खड़े कर देगी लंदन की बिल्डिंग में आग की ये तस्वीरें, सबकुछ जलकर हुआ खाक
यह एक 27 मंजिला आवासीय इमारत है. दावा है कि कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं.
आग को देखते हुए आस पास की बिल्डिंगों को भी खाली कराया गया है.
आग को देखकर लगता है कि इसको बुझने में अभी काफी समय लगेगा.
पूरी इमारत आग से घिरी है. इमारत से निकलता हुआ काला धुंआ दूर-दूर तक देखा जा सकता है.
एक चश्मदीद ने बताया कि भयंकर आग है. हमने कभी इस तरह का घटना नहीं देखी है. यह एक बड़ा अग्निकांड है.
जगह की घेराबंदी कर दी गयी है और एस्टेट और आसपास के इलाके में जाने से बचने के लिए कहा गया है.
पुलिस ने के मुताबिक, अधिकारी, लंदन दमकल विभाग और लंदन एम्बुलेंस सेवा इस समय घटनास्थल पर मौजूद हैं.
आग से जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लंदन दमकल विभाग ने 40 दमकल गाड़ियों को टॉवर तक भेजा है.
लंदन में आज लेटिमेर रोड पर लैनकेस्टर वेस्ट एस्टेट के ग्रेनफेल टावर में आज भयंकर आग लग गई. ये आग स्थानीय समयानुसार एक बजकर 16 मिनट पर लगी. आग इतनी भयंकर लगी है कि करीब 200 दमकल कर्मी इसपर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.