High Speed ट्रेन हादसे में 9 की मौत 47 घायल
एबीपी न्यूज़ | 14 Dec 2018 02:00 PM (IST)
1
खोज और बचाव अभियान जारी है. गर्वनर वासिप साहिन ने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है.
2
घटनास्थल की तस्वीरों में आपातकाल सेवाओं के कर्मी बुरी तरह क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों से यात्रियों को निकालते नजर आ रहे हैं.
3
तुर्की की राजधानी अंकारा में हाई स्पीड ट्रेन की लोकोमोटिव से टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 47 घायल हो गए.
4
ट्रेन अंकारा से कोन्या शहर जा रही थी. स्थानीय गर्वनर कार्यालय की ओर से कहा गया कि मृतकों में ट्रेन का चालक भी शामिल है जबकि घायलों में तीन की हालत गंभीर है.
5
'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना सुबह लगभग 6.30 बजे अंकारा मेन स्टेशन से लगभग आठ किलोमीटर दूर मरसांडिज रेलवे स्टेशन पर हुई.