तस्वीरें: ठंड की मार से जमा अमेरिका, -30 डिग्री तापमान से हुआ अलास्का-अंटार्कटिका से बुरा हाल
अमेरिका की मेल सेवा अपनी उस प्रतिबद्धता के लिए जानी जाती है जो मौसम या किसी और बात की परवाह किए बगैर देश के लोगों को समय से मेल पहुंचाती है. लेकिन इस मौसम ने उनकी प्रतिबद्धता को भी तोड़ दिया. वहीं, 1500 उड़ानों को रद्द किए जाने के अलावा अमेरिकी रेल सेवा कंपनी एमट्रैक ने भी अपनी सेवाएं रोक दी हैं.
अमेरिका के शिकागो में सुबह के समय तापमान शून्य से 30 डिग्री नीचे चला गया. बर्फीली हवाओं की वजह से जन-जीवन बिल्कुल ठप पड़ गया. इसकी वजह से स्कूल से लेकर कॉलेज और ऑफिस तक बंद हैं. इसे पिछली एक पीढ़ी की सबसे जबरदस्त ठंड बताया जा रहा है.
शिकागो को अमेरिका का तीसरा शहर कहा जाता है. यहां सुबह का तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस था. हवा की वजह से ऐसा लग रहा था मानो ठंड माइनस 50 डिग्री हो. इसकी वजह से यहां अलास्का की राजधानी से भी ज़्यादा ठंड पड़ रही है और कुछ हिस्से अंटार्कटिका से भी ज़्यादा ठंडे हैं.
नेशनल वेदर सर्विस का कहना है, केंद्रीय और पू्र्वी अमेरिका में कई दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक मौसम के ऐसे हाल से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है.
अमेरिका के मध्यपश्चिमी क्षेत्र में जमा देने वाली ठंड की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम ये है कि यहां अंटार्कटिका से भी अधिक ठंड पड़ रही है. इसकी वजह से सारी उड़ाने थम गई हैं.