मास्क ब्वॉय की तस्वीरें फिर से वायरल होने के बाद लोग पूछ रहे हैं ये सवाल!
मीडिया में इस ख़बर के आने के बाद Huikang के परिवार को लोगों का भारी समर्थन मिला. इसी समर्थन में मिले डोनेशन से परिवार ने 2010 में बच्चे का ऑपरेशन करवाया.
चीन की एक एजेंसी ने बताया कि जब Huikang की मां ने बच्चे को पहली बार देखा था तब उसे सदमा लगा था. काफी समय तक डॉक्टर्स ने Huikang की मां को उसे नहीं देखने दिया था. Huikang के परिवार वालों को समाज के उपहास का भी सामना करना पड़ा.
इस बीमारी की वजह से गाल के दोनो किनारों पर दरार के साथ उभार सा है, जिससे ऐसा लगता है जैसे बच्चे ने कोई मास्क पहना हो. Huikang चीन के दक्षिणी प्रांत से है. बच्चे का जन्म 2009 में एक किसान परिवार में हुआ था.
इस चीनी बच्चे की तस्वीरों ने इंटरनेट पर फिर से सनसनी मचा दी है. डेली मेल ने अपनी एक ख़बर में बताया है कि मीडिया बच्चे को मास्क ब्वॉय के नाम से बुलाती रही है. दरअसल के विचित्र बीमारी की वजह से Huikang नाम के इस बच्चे के चेहरे की बनावट ऐसी है जिससे लगता है कि बच्चे ने कोई मास्क पहना हो.
सोशल मीडिया पर वापस से Huikang की तस्वीरें आने के बाद एक बात जो सबके जेहन में है कि अब उसकी हालत कैसी है क्योंकि इस मामले में चीनी मीडिया में भी कोई तात्कालिक रिपोर्ट नहीं है. वहीं ऑपरेशन के बाद से ही मीडिया में बच्चे को लेकर कोई खास रिपोर्टिंग नहीं हुई है.