इस्राइली सेना के लिए चीज़ें बनाने वाली कंपनी का नया बिज़नेस, अमेरिकी बच्चों को बेचेगी बुलेट प्रूफ बैग
आपको बता दें कि साल 2018 में अमेरिका में स्कूलों पर जो हमले हुए उनमें 113 जानें चली गईं. अमेरिकी शिक्षा से जुड़ी एक मैगज़ीन एडुकेशन वीक ने 2018 में स्कूल शूटिंग को ट्रैक करना शुरू किया था और इसके मुताबिक इस साल अमेरिका में ऐसी कुल 23 घटनाएं हुईं.
ऐसे सिंगल पैनल वाले बैग की कीमत 160 से 190 डॉलर यानी 11,000 से 13,000 से अधिक के बीच होगी. वहीं, डबल पैनल वाले बैग की कीमत 210 डॉलर से 250 डॉलर यानी 14,919 रुपए से लेकर 17,761 रुपए के बीच होगी.
इस इस्राइली कंपनी का नाम ArmorMe है. कपनी ऐसे मटेरियल से ये बैग बनाने वाली है जिनसे टायर और रबर जैसी चीज़ों को बनाया जाता है. बड़ी जानकारी ये है कि जो कंपनी ये बैग बना रही है वो इस्राइली सेना को भी चीज़ें सप्लाइ करती है.
अमेरिका में स्कूल शूटिंग कितनी गंभीर समस्या है इसका अंदाज़ा आप इस ताज़ा ख़बर से लगा सकते हैं. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में गन वायलेंस ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि एक इस्राइली कंपनी को इसमें व्यापार तक के अवसर नज़र आ गए. ये कंपनी जल्द ही अमेरिका में बुलेट प्रूफ बैग बेचने वाली है.
डबल पैनल वाले बैग की ख़ासियत ये है कि ये पूरे शरीर को सुरक्षा प्रदान करने का दावा करता है. कंपनी का दावा है कि ये बैग कई तरह के हमलों में बचाव के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं. वहीं, इसमें एक गाइड भी होगा जो बताएगा कि इसे कैसे सबसे अच्छे तरीके से इस्तेमाल करें.