धुआं उठने के बाद हुई अमेरिकी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
घटना में सात लोग घायल हुए हैं. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड मामले की जांच कर रहा है.
द साउथ वेस्ट एयरलाइन के प्लेन को इस घटना के बाद फिलेडेल्फिया के एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
खिड़की का शीशा चकनाचूर होने के बाद एक महिला की जान बचाने को लेकर अफरा-तफरी मच गई. बाद में इस महिला की जान चली गई.
इंजन फटने के बाद धातु का एक टुकड़ा जाकर प्लेन की खिड़की से लगा जिससे खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया.
इसके पहले बीते बुधवार को 32,000 फीट पर अमेरिका के एक प्लेन का इंजन फटा गया जिससे लोगों की जानें आफत में आ गईं.
इसके तुरंत बाद इसे वापस लैंड कराया गया. एयरलाइन ने बयान दिया, बिना किसी दुर्घटना के विमान को सुरक्षित लैंड कराया गया.
विमान की संचालक डेल्टा एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार शाम छह बजे उड़ान भरने के बाद विमान के दूसरे इंजन में कुछ समस्या मिली.
फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
अमेरिका से लंदन जा रहे एक विमान के इंजन में अचानक से धुआं उठने पर अटलांटा शहर में उसकी आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.