फिलीपींस: चर्च विस्फोट में 27 की मौत, 77 घायल
उन्होंने कहा, हम लोगों की जिंदगियां छीन लेने के इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं चाहे अपराधियों का इसकी पीछे कोई भी मकसद क्यों न हो. हम (पीएनपी) अन्य सरकारी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि जो भी इस हमले की पीछे हैं, उनकी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए. अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
उन्होंने कहा कि एक विस्फोट चर्च के भीतर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट इसके प्रवेश द्वार के पास हुआ. अल्बायाल्दे ने कहा, दोनों विस्फोट एक मिनट के अंतराल पर हुए.
फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक ऑस्कर अल्बायाल्दे ने कहा कि विस्फोट इंप्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) द्वारा किया गया.
फिलीपींस के सुलु प्रांत स्थित एक चर्च में रविवार को धर्म सभा के दौरान हुए दो विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट सुबह सवा आठ बजे जोलो कैथ्रेडल में हुए.