युजवेंद्र चहल एक बड़ा IPL रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं

युजवेंद्र चहल इस रिकॉर्ड से महज 10 विकेट दूर हैं.

IPL में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं. ब्रावो ने कुल 183 विकेट चटकाए हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने अब तक 174 IPL विकेट चटकाए हैं.

चहल ने 134 मैचों में 21.36 की औसत से गेंदेबाजी की है. इनका इकोनॉमी रेट 7.61 रहा है.

चहल ने हाल ही में लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है. मलिंगा के नाम 170 IPL विकेट दर्ज हैं.

युजवेंद्र चहल पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता रहे हैं. इस बार भी वह खूब कहर बरपा रहे हैं.

चहल जिस स्पीड से विकेट चटका रहे हैं. ऐसे में उनका IPL का नंबर-1 गेंदबाज बनना तय है.

चहल को यहां अमित मिश्रा भी चुनौती दे रहे हैं. अमित मिश्रा चहल से महज 5 विकेट पीछे चल रहे हैं.

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर दो गेंदबाज हैं. पीयूष चावला और आर अश्विन अब तक 161 विकेट चटका चुके हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

World Cup 2023 के लिए इन 5 मैदानों पर करोड़ों खर्च करेगी BCCI

View next story