एपिसोड की शुरुआत में अभिरा रूही की खीर खराब कर देगी

जिसकी वजह से रूही परेशान हो जाएगी और गुस्सा करने लगेगी

ऐसे में दोनों का खाना ठीक करने मनीषा और विद्या आ जाएंगी

और झगड़ा भुला कर साथ में काम करने लग जाएंगी

इसे देख कर अरमान अभिरा का प्लान समझ जाएगा

अभिरा ने खीर में नींबू मनीषा-विद्या का झगड़ा सुलझाने के लिए निचोड़ा था

कावेरी की सहेलियों को अभिरा और रूही का बनाया खाना अच्छा लगेगा

जिसके कारण वे काफी खुश हो जाएगी और सबको टॉफी देगी

लेकिन अभिरा को खीर खराब करने के लिए टॉफी देने से मना कर देंगी

अभिरा को मायूस देख अरमान उसका दादी सा के सामने साथ देगा