अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं

इन दिनों सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हैं पायल मलिक

पायल पर इल्जाम है की वो पति के काले करतूतों में उनका साथ देती हैं

इतना ही नहीं पायल को अपनी फैमिली से कोई मतलब नहीं है

पायल रियल में कभी अपनै पेरेंट्स को याद नहीं करती हैं

व्लॉग में सिर्फ कॉन्टेंट के लिए पायल पैरेंट्स के नाम का यूज करती हैं

इन बातों का खुलासा अरमान के घर में रहने वाली वंशिका ने किया

वंशिका ने बताया कि एक बार पायल को कहा गया कि भाई की याद में रोने की एक्टिंग करो

उसके बाद पायल कमरे में गईं और 2 मिनट बात रोती हुई निकलीं

उसके बाद पायल का व्लॉग शूट किया गया था