अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका मलिक इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर पाईं, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह



कृतिका मलिक का बर्थडे 20 मार्च को था, लेकिन उनका ये बर्थडे कुछ खास नहीं रहा



कृतिका ने कहा कि उन्हें जिंदगी भर ये 20 मार्च और बर्थडे याद रहेगा



कृतिका व्लॉग में कहती दिखीं कि ऐसा बर्थडे उन्हें दोबारा नहीं चाहिए



कृतिका ने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि पूरे दिन बारिश रही है



कृतिका ने बताया कि उनका आइसक्रीम खाने का मन था वो नहीं खा पाईं और कोल्ड ड्रिंक भी नहीं पी पाईं



इन सबके अलावा कृतिका अपना बर्थडे नहीं सेलिब्रेट कर पाईं क्योंकि पूरे दिन उन्हें घर का काम करना पड़ा



दरअसल उनके घर की हाउस हेल्प शांति और रोली दोनों ही छुट्टी पर चली गई थीं



ऐसे में पूरे दिन पायल संग घर का काम करने के बाद कृतिका सिर्फ फैमिली के संग मूवी देखने ही जा पाईं



मूवी के दौरान जब कृतिका ने कोल्ड ड्रिंक पीने की इच्छा जाहिर की तो पायल ने प्रेग्नेंसी की वजह से मना कर दिया