शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से लीप की तैयारी चल रही है

ऐसे में प्रणाली राठौड और हर्षद चोपड़ा शो से जल्द ही गायब हो जाएंगेे

शो में कहानी कुछ ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न होगी कि इस कपल का अंत दिखा दिया जाएगा

शो में इस वक्त अभि और अक्षरा की शादी का ट्रैक चल रहा है

अक्षरा अभिनव के बच्चे की मां बनने वाली है जिसे अभिमन्यु तो स्वीकार कर रहा है, लेकिन मंजरी नहीं

अब इस बीच कुछ ऐसा होगा जिसमें अभिमन्यु और अबीर दोनों की जान चली जाएगी

शायद अक्षरा को धक्का लगेगा और उसका भी अंत हो जाएगा

इसके बाद मेकर्स कहानी में लीप लाएंगे शो के मेकर ने कन्फर्म किया है कि वे किसे शो में ला रहे हैं

टीओआई के मुताबिक प्रोड्यूसर राजन शाही ने शो में लीप के बाद एक सपोर्टिंग एक्ट्रेस को कन्फर्म कर दिया है

ये एक्ट्रेस हैं-अनीता राज, अब लीप के बाद ये रिश्ता में अनीता क्या किरदार निभाएंगी ये तो वक्त ही बताएगा